Placeholder canvas

दुबई, अबूधाबी संग पूरे अमीरात से भारतीय कामगार भेज सकते हैं पैसा, आज मिल रहा हैं बढ़िया रेट

डॉलर के मुकाबले के रूपया फिर से कमजोर हुआ है। दरअसल, बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की गिरावट के साथ 74.84 के स्तर पर आ गया है जिसके बाद 1 दिरहम की कीमत बढ़ गयी है। वहीं अब 1 दिरहम की कीमत 20.36 रूपये हो गयी है। ऐसे में अब दुबई, अबूधाबी संग पूरे संयुक्त अरब अमीरात से भारत पैसा भेजने पर लोगों को मुनाफा हो रहा है। दरअसल यूएई से भारत Remmitance के जरिए पैसा भेजने वाले लोगों को ज्यादा बेहतर रेट मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार, इंटरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में स्थानीय इकाई 74.78 पर खुला और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.84 को छू गया, जो 74.78 के आखिरी बंद के मुकाबले 6 पैसे नीचे था। वहीं XE.com के अनुसार, यूएई दिरहम के मुकाबले रुपया 20.36 (यूएई समय) पर कारोबार कर रहा था।

दुबई, अबूधाबी संग पूरे अमीरात से भारतीय कामगार भेज सकते हैं पैसा, आज मिल रहा हैं बढ़िया रेट

इसकी वजह से अगर अरब अमीरात से कोई भारत पैसा भेज रहा है, तो लोगों को ज्यादा बेहतर रेट मिल रहे हैं और इस वजह से ही लोग अरब देश से भारत पैसे भेजने में लग गये हैं। अरब से भारतीय रुपए भेजने के एवज में संयुक्त अरब अमीरात के 20.36 रुपए एक दिरहम के मिल रहे हैं। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग भारत के लिए पैसे भेज रहे हैं।

वहीं इस पर विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि मजबूत डॉलर, घरेलू इक्विटी और औद्योगिक उत्पादन के कमजोर सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। वहीं उन्होंने ये भी कहा है कि जून में कोरोनोवायरस महामारी के प्रकोप के बाद सामान्य व्यावसायिक गतिविधियों में व्यवधान के कारण भारत का औद्योगिक उत्पादन 16.6 प्रतिशत घट गया था ।

दुबई, अबूधाबी संग पूरे अमीरात से भारतीय कामगार भेज सकते हैं पैसा, आज मिल रहा हैं बढ़िया रेट

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कारखाने के उत्पादन में गिरावट विनिर्माण, खनन, बिजली उत्पादन, पूंजीगत वस्तुओं और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं सहित सभी क्षेत्रों में व्यापक थी। इसी के साथ घरेलू इक्विटी बाजार के मोर्चे पर, 30-शेयर बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 153.56 अंकों की गिरावट के साथ 38,253.45 पर और व्यापक एनएसई निफ्टी 43.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,278.55 पर कारोबार कर रहा था।

आपको बता दें, इस वक्त कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है। वहीं बात अगर खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीयों की करें तो कोरोना की वजह से कई लोगों की नौकरियों या तो छूट गई है या फिर सैलरी की दिक्कत आ रही है। यहीं वजह है कि बड़ी तदाद में भारतीय वंदे भारत मिशन के जरिए वापस स्वदेश आ रहे हैं।