Placeholder canvas

SalamAir ने लखनऊ समेत भारत के इन 4 जगहों के लिए की नई उड़ानों की घोषणा, जानिए फ्लाइट की सभी डिटेल

कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। लेकिन अब अन्तराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी गयी है जिसके बाद सभी देशों की एयरलाइन्स एक के बाद एक नई उड़ानों की घोषणा कर रही है। वहीं इस बीच ओमान की सलाम एयर ने भी भारत के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है।

दरअसल, ओमान की सलाम एयर (SalamAir) ने मस्कट और भारत के बीच विशेष उड़ानों का शुरू करने की घोषणा करी है और ये उड़ाने सितम्बर से शुरू की जाएंगी। सलाम एयर मस्कट से भारत के 4 जगहों लखनऊ, न्यू दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई के लिए उड़ाने का संचालन करेगी और ये सभी उड़ाने 11 सितम्बर से 15 सितम्बर के बीच संचालित की जाएंगी। इसी के साथ सलाम एयर ने इन उड़ानों की टिकट वेबसाइट (https://salamair.com)  से के बुक करने के लिए कहा है साथ ही 24272222 नंबर भी जारी किया है और इस बात की जानकारी सलाम एयर ट्वीट करके दी है।

सलाम एयर ने ट्वीट करके कहा है कि सलाम एयर सितंबर में #India में #Muscat से चुनिंदा गंतव्यों के लिए विशेष उड़ानें संचालित करेगा। बुकिंग के लिए, हमारी वेबसाइट (https://salamair.com) पर जाएं या 24272222 पर कॉल करें। अब अपना टिकट बुक करें!

इससे पहले भी खाड़ी देशों की कई एयरलाइन्स भी भारत के जगहों के लिए उड़ाने संचलित करने की घोषणा करी है। वहीं भारत सरकर भी वंदे भारत मिशन और एयर बबल समझौते के तहत एयर इंडिया विमानों के जरिये उड़ाने संचलित कर रही है।

SalamAir ने लखनऊ समेत भारत के इन 4 जगहों के लिए की नई उड़ानों की घोषणा, जानिए फ्लाइट की सभी डिटेल

आपको बता दें, चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना का सबसे ज्यादा असर हवाई सेक्टर पर पड़ा है। इस कोरोना वायरस की वजह से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसकी वजह से सभी देशों की एयरलाइन्स कंपनी के विमान एअरपोर्ट पर ही खड़े रहे लेकिन अब धीरे धीरे चीजें सामान्य हो रही है और अब एयरलाइन्स कंपनी भी अपनी सेवा दे रही है।