Placeholder canvas

अबू धाबी में फंसे भारतीयों के लिए सलमान का खास मैसेज, कहा कुछ ऐसा जिसे सुनकर करने लगेंगे तारीफ

New Delhi: पूरी दुनिया के लिए ये समय एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय है। इस मुश्किल टाइम से निपटने के लिए दुनिया के कई देशों की सरकारे जी- जान से कोशिश कर रहे हैं। वहीं भारत में लगे लॉकडाउन की वजह से दुनिया के कई देशों में हजारों भारतीय फंस गए है। एक अकेले UAE में ही 2 लाख भारतीय फंसे हुए है।

UAE के अबू धाबी में भी कई सारे भारतीय फंसे हैं, जो वहां से जल्दी ही भारत वापस आना चाहते हैं। ऐसे में इसी बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अबू धाबी में फंसे भारतीयों के लिए एक स्पेशल वीडियो मैसेज शेयर किया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस वीडियो में सलमान अबु धाबी में फंसे भारतीयों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हिम्मत और हौसला देते दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो मैसेज में सलमान ने कहा कि ‘हैल्लो मेरा नाम है सलमान खान , और ये टाइम हैं आप सबके के हीरो बनने का। अबू धाबी एक बहुत खूबसूरत जगह, वहां के लोग बहुत ही अच्छे और बेहद अच्छे तरीके से लोगों की खातिरदारी करते है। मुझे यकीन हैं वे लोग आप लोगों को अकेला नहीं छोड़ेंगे। वो लोग आपका साथ इस मुश्किल समय में देंगे।

इस लिए मैं कहना चाहता हूं कि आप सब घर में रहे और बिना वजह घर से बाहर ना निकले। अगर बाय चांस आपको कोरोना हो गया तो आप अस्पताल जाए, वहां पर इलाज में किसी भी तरह की कोई कमी है। वहां के अस्पताल में आपका इलाज और देखभाल दोनों बेहतरीन तरीके से होगी। आखिर में यही कहना चाहूंगा कि प्लीज आप लोग कोरोना को लेकर पहले से ही अलर्ट रहे और बताए गए सभी एतिहात नियमों का पालन करे।’

बता दें कि जब से देश में कोरोना वायरस के संक्रमण मामले सामने आए हैं तब से सलमान लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों के बीच कोरोना वायरस को लेकर काफी जानरुकता फैला रहे हैं इसके अलावा सलमान ने कोरोना वायरस एतिहत के उपर एक गाना रिलीज किया है।