Placeholder canvas

संजय दत्त को मिला UAE गोल्डन वीज़ा तो बेटी त्रिशाला ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या है ख़ास

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को संयुक्त अरब अमीरात का गोल्डन वीजा से नवाजा है और इस बात की जानकारी अभिनेता संजय दत्त ने ट्वीट करके दी थी। वहीं अब इस संजय की बेटी त्रिशाला दत्त ने भी संजय की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी।

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्हें @GDRFADUBAI के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद अहमद अल मर्री की मौजूदगी में उन्हें गोल्डन वीजा सम्मानित किया गया है और उन्हें इस वीजा को पाकर बड़ी ख़ुशी हो रही है। इसी के साथ उन्होंने इस ट्वीट में UAE सरकार का  इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया साथ ही फ्लाईदुबई के हमद ओबैदल्ला को भी उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया ।

वहीं इस ट्वीट में संजय दत्त ने 2 तस्वीर भी शेयर करी है वहीं इस एक तस्वीर में संजय अपना पासपोर्ट कैमरे की ओर दिखा रहे हैं और ये तस्वीर में संजय मेजर जनरल मोहम्मद अल मारी के साथ हैं, जो दुबई में जनरल डायरेक्ट्रेट ऑफ़ रेज़ीडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स के डायरेक्टर जनरल हैं। वहीं इस तस्वीर पर संजय की बेटी ने कमेंट किया है।

संजय की बेटी त्रिशाला दत्त ने कमेंट में संजय के लुक्स की तारीफ़ की। त्रिशाला ने लिखा- आप शानदार दिख रहे हैं डैडी। आई लव यू।

आपको बता दें, बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त दत्त पहले भारतीय मुख्यधारा के अभिनेता हैं जिन्हें यूएई का गोल्डन वीजा मिला है। वहीं इस गोल्डन वीजा के जरिये अभिनेता संजय दत्त UAE में 10 साल तक रह सकते है यूएई सरकार ने 2019 में लंबी अवधि के निवास वीजा के लिए एक नई प्रणाली लागू की थी, जिससे विदेशियों को राष्ट्रीय प्रायोजक की आवश्यकता के बिना यूएई में रहने, काम करने और अध्ययन करने में सक्षम बनाया गया। ये गोल्डन वीज़ा 5 या 10वर्षों के लिए जारी किए जाते हैं और स्वचालित रूप से रीन्यू भी हो जाएगा।