Placeholder canvas

दुबई से भारत लाया गया कामगार का पा’र्थिव शरीर, परिवार के लिए पैसे कमाने गया था अरब देश

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि दुबई से भारत के पंजाब राज्य में एक भारतीय कामगार का पा’र्थि’व शरीर आया है और ये श’व सरबत दा भला ट्रस्ट की मदद से लेकर आयागया है।

बुधवार को दुबई से जिस पंजाब के व्यक्ति का श’व आया है वो श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचा है। वहीं दुबई की फ्लाइट से इस श’व को ट्रस्ट के स्थानीय सदस्यों ने प्राप्त किया और इस बात की जानकारी ट्रस्ट के संस्थापक डा.एसपी एस ओबराय ने दी।

दुबई से भारत लाया गया कामगार का पा'र्थिव शरीर, परिवार के लिए पैसे कमाने गया था अरब देश

ट्रस्ट के संस्थापक डा. एसपी एस ओबराय ने जानकारी देते हुए कहा कि तरसिक्का के निकट महिसमपुर कलां गांव का हरजिंदर सिंह अपने परिवार को आर्थिक तं’गी से निकालने के लिए 17 साल पहले दुबई गया था। हाल ही में घर में छुट्टी काटने के बाद 10 अप्रैल को वापस दुबई लौटा था, जहां किसी परेशानी के चलते उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

वहीं उन्होंने ये भी जानकारी दी कि इस व्यक्ति के परिवार की ओर से श’व भारत लाए जाने की गुहार लगाने के बाद ट्रस्ट दुबई में सभी औपचारिकताएं पूरी कर श’व को भारत लाया है।

उन्होंने ये भी कहा कि मृ’त’क का भाई कुलविंदर सिंह, दोस्त पऱगट सिंह और प्रभजीत सिंह श’व लेने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे हुए थे, जिन्हें ट्रस्ट के सदस्यों ने श’व सौंप दिया है।