Placeholder canvas

सऊदी अरब ने बताया, आखिर किन नागरिकों को दी जाएगी विदेश यात्रा की छूट

सऊदी नागरिकों को 9 अगस्त से देश से बाहर यात्रा करने से पहले कोविड -19 वैक्सीन की पूरी खुराक लेनी पड़ेगी। वरना विदेश जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इस बात की जानकारी राज्य समाचार एजेंसी एसपीए ने आंतरिक मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया।

मिली जानकारी के मुताबिक वैश्विक स्तर पर संक्रमण की संख्या में बढ़ोत्तरी को नए उत्परिवर्तन और “इन उत्परिवर्तन के खिलाफ एक टीकाकरण खुराक की कम प्रभावकारिता” के आधार पर निर्णय लिया गया था।

सऊदी जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन (GACA) ने किंगडम के हवाई अड्डों से संचालित होने वाली सभी एयरलाइनों, सार्वजनिक और निजी दोनों के लिए एक नया परिपत्र जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को छोड़कर, सऊदी अरब में स्वीकृत कोविड-19 के टीकों में से किसी एक खुराक लेनी पड़ेगी।

12 वर्ष से कम उम्र के यात्रियों को सऊदी सेंट्रल बैंक द्वारा अनुमोदित एक बीमा दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक है जो अरब देश के बाहर कोविड -19 संक्रमण के जोखिमों को कवर करता है। जीएसीए ने कहा कि ये प्रक्रियाएं नौ अगस्त से लागू होंगी।

सऊदी अरब के अलावा कुवैत के सरकारी संचार कार्यालय ने भी जानकारी दी है कि 1 अगस्त से बिना टीकाकरण वाले नागरिकों के विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया, हालांकि इस निर्णय से 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए प्रमाण पत्र वाले लोगों को छूट जाएगी। इन्हें बिना टीका यात्रा की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही गर्भवती महिलाएं, जिन्हें अधिकारियों से गर्भावस्था प्रमाण प्रमाण पत्र मिला हो, उन्हें यात्रा प्रतिबंध से छूट दी गई है।