Placeholder canvas

सऊदी अरब ने दी Prince Abdul Majeed Bin Abdulaziz Airport से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति

सऊदी अरब ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर है। दरअसल, सऊदी अरब ने  अल-उला में प्रिंस अब्दुल मजीद बिन अब्दुलअजीज हवाई अड्डे ( Prince Abdul Majeed Bin Abdulaziz Airport) पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी है।

सऊदी अरब के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने गुरुवार घोषणा करते हुए कहा है कि अल-उला में प्रिंस अब्दुल मजीद बिन अब्दुलअजीज हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लैंडिंग को मंजूरी दी है और इस बात की जानकारी राज्य समाचार एजेंसी ने दी है।

सऊदी अरब ने दी Prince Abdul Majeed Bin Abdulaziz Airport से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति

वहीं प्राधिकरण ने यह भी कहा कि हवाई अड्डे की क्षमता सालाना 100,000 से 400,000 यात्रियों से बढ़ाई गई है।

आपको बता दें, इससे पहले कोरोना वायरस की वजह से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया ताकि इस कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 24 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 12 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।