Placeholder canvas

सऊदी अरब ने ऐलान कर फिर से इन सभी चीजों पर लगाया 30 दिन का प्रतिबंध

सऊदी अरब से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें सऊदी अरब की सरकार ने देश में कोरोना वायरस के फैलाव में बढ़त को देखते हुए नियमों को पहले सख्त कर दिए गए हैं। दरअसल आज सऊदी अरब की सरकार ने देश भर में रात से 30 दिनों का खास प्रतिबंध लगाया है। सऊदी अरब ने देश में ये प्रतिबंध किसी भी तरह की मीटिंग, शादी, पार्टी, कॉरपोरेट मीटिंग, वेडिंग हॉल, होटल, और रेस्ट- हाउस पर लगाया गया है। सऊदी अरब की इंटरनल मिनिस्ट्री ने 30 दिनों के इस प्रतिबंध की घोषणा की है। सऊदी अरब की इंटरनल मिनिस्ट्री की घोषणा के अनुसार देश में प्रतिबंध का ये फैसला गुरुवार रात 10 बजे से लागू किया जा चुका है।

इस जगहों पर प्रतिबंध लगाने के अलावा इंटरनल मिनिस्ट्री ने देश की सभी एंटरटेमेंट एक्टिविज को भी निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही इंटरनल मिनिस्ट्री ने ये भी बताया कि देश में सिनेमाघरों, इनडोर एंटरटेमेंट सेंटर, स्वतंत्र इनडोर गेम प्लेस, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, जिम और गेम सेंटर्स को भी 10 दिनों की अवधि के लिए बंद कर दिया है। देश में कोरोना के हालात को देखते हुए इस अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

सऊदी अरब ने ऐलान कर फिर से इन सभी चीजों पर लगाया 30 दिन का प्रतिबंध

सऊदी अरब के इंटरनल मिनिस्ट्री ने अपनी घोषणा में साफ साफ बताया है कि देश में ये प्रतिबंध लगाने का फैसला, कोरोना वायरस के बढ़ते नए मामलों को देखते हुए और देश के मेडिकल ऑफिसर्स के कहने पर लिया गया है। मंत्रालय ने कहें अनुसार, प्रतिबंध के इस कदम से सऊदी में कोरोना वायरस के दूसरी महामारी के प्रकोप को रोकने में काफी मदद मिलेगी।

सऊदी अरब की इंटरनल मिनिस्ट्री के आदेश के अनुसार, इस निर्णय के तहत रेस्तरां और कैफे के अंदर होने वाली इन हाउस फंक्शन्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। ताकी देश में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का कड़ाई के साथ पालन करें।