Placeholder canvas

सऊदी अरब ने हटाया इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस पर लगा बैन, लेकिन लागू रहेंगे ये खास नियम

New Delhi: कमर्शल इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगी रोक को लेकर सऊदी अरब से एक अच्छी खबर सामने आई है, खबर है कि सऊदी अरब ने विदेश से आने वाली फ्लाइट्स की देश में एंट्री पर जो रोक लगाई थी, वो प्रतिबंध अब हटा दिया गया है। बता दें कि सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रैन को सऊदी में आने से रोकने के लिए पिछले महीने कमर्शल इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस पर प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन हाल ही में सऊदी सरकार ने इस यात्रा प्रतिबंध को हटा दिया है।

पिछले महीने ब्रिटेन ने जब अपने देश में कोरोना वायरस के नए स्ट्रैन के मिलने की घोषणा की थी, तब उस समय दुनिया के कई देशों ने अपने यहां पर इंटरनेशनल फ्लाइट की सर्विस को पूरी से बंद कर दिया था। दुनिया इन्हीं देश में से एक सऊदी अरब भी था, जिसने कोरोना वायरस के नए स्ट्रैन के मिलने बाद 21 दिसम्बर को सऊदी अरब में इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया था। इसके साथ ही सऊदी अरब की सरकार ने समुद्री और जमीनी बॉर्डर पर भी लोगों की आवाजाही को बंद कर दिया था। इसके अलावा पिछले सोमवार को ही सरकार ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगी इस रोक को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया था।

सऊदी अरब ने हटाया इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस पर लगा बैन, लेकिन लागू रहेंगे ये खास नियम

अब सऊदी अरब की सरकार ने रविवार सुबह 11 बजे से इंटरनेशनल फ्लाइट पर लगे इस प्रतिबंध को हटा दिया। इस प्रतिबंध के हटने के बाद से अब सऊदी में इंटरनेशनल फ्लाइट एंटर कर सकती हैं। लेकिन सऊदी की सरकार के कुछ खास नियम है जिसका पालन करने के बाद भी विदेश से लोग सऊदी में आ सकता है।

बता दें कि ये नियम बस कुछ देशों के लोगों पर लागू होंते है, जिनकी लिस्ट में ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका सहित वो सभी देश शामिल है जहां पर कोरोना का नया स्ट्रैन पाया गया है। ऐसे में इन देशों से आने वाले लोग अगर सऊदी में एंट्री करना चाहते हैं तो उन लोगों को किसी दूसरे देश में कम से कम दो हफ्ते यानी 14 दिन क्वारंटाइन बिताना होगा। इसके साथ ही सऊदी में एंट्री करते टाइम इन लोगो के पास खुद का नेगेटिव RT- PCR कोरोना टेस्ट रिपोर्ट होना चाहिए।