Placeholder canvas

सऊदी अरब ने की घोषणा, टीकाकरण की पूरी खुराक लेने निवासी देश के बाहर कर सकते हैं यात्रा

सऊदी अरब ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा सऊदी नागरिकों के विदेश यात्रा को लेकर है। दरअसल, राज्य समाचार एजेंसी एसपीए ने सोमवार को आंतरिक मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि सऊदी नागरिक 9 अगस्त से देश के बाहर यात्रा कर सकते हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि सऊदी नागरिक 9 अगस्त से देश के बाहर यात्रा कर सकते हैं वहीं उन्हें विदेश यात्रा करने से पहले दो कोविड -19 वैक्सीन खुराक की आवश्यकता होगी।

गौरतलब है कि इस वक्त दुनिया के तमाम देशों ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यात्रा पर आंशिक प्रतिबंध लगा रखा है। इसी कड़ी में भारत से भी फ्लाइटों को यूएई, कुवैत समेत अरब के तमाम देशों में जाने पर रोक लगी हुई है। फ्लाइट पर लगे इस प्रतिबंध की वजह से प्रवासियों और कामगारों की मुश्किलें बढ़ा दी है। माना जा रहा है कि जैसे जैसे कोरोना संक्रमण मे कमी आएगी तो फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध में ढीलवाई की जाएगी, जिससे यात्री आसानी से विदेश की यात्रा कर सकेंगे।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर के देशों में 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।