Placeholder canvas

सऊदी अरब ने करी घोषणा, टीका लगाए गए यात्रियों को नहीं पड़ेगी क्वारंटाइन रहने की जरुरत

कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए सभी देशों में कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। वहीं इस बीच सऊदी अरब ने टीका लगाए गए यात्रियों के लिए एक बड़ी घोषणा करी है।

मंगलवार को सऊदी अरब ने घोषणा करते हुए जानकारी दी है कि टीका लगाए गए यात्रियों को क्वारंटाइन करने की आवश्यकता नहीं है, अरब न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, किंगडम के जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन ने उन लोगों के लिए क्वारंटाइन आवश्यकताओं को हटा दिया, जिन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

सऊदी अरब ने करी घोषणा, टीका लगाए गए यात्रियों को नहीं पड़ेगी क्वारंटाइन रहने की जरुरत

वहीं क्वारंटाइन से छूट पाने के लिए यात्रियों के पास उनके गृह देश द्वारा प्रमाणित टीकाकरण प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। स्वीकृत टीके फाइजर-बायोएनटेक, मॉडर्न, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और जॉनसन एंड जॉनसन हैं। इसी के साथ GACA ने बिना टीकाकरण वाले विदेशी यात्रियों के लिए सात दिनों की अलगाव अवधि निर्धारित की है।

इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता, डॉ मोहम्मद अल-अब्द अल-अली ने जोर देकर कहा कि कोविड के टीके सुरक्षा के लिए सुरक्षित, प्रभावी और आवश्यक थे। उन्होंने अपने आस-पास व्याप्त गलत सूचनाओं की भी आलोचना करते हुए कहा कि इसने झुंड प्रतिरक्षा प्राप्त करने में बाधा उत्पन्न करी है।

सऊदी अरब ने करी घोषणा, टीका लगाए गए यात्रियों को नहीं पड़ेगी क्वारंटाइन रहने की जरुरत

आपको बता दें, इस समय सभी देश इस कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए सभी देशों में बड़े पैमाने पर कोविड-19 वैक्सीन का टीकाकरण किया जा रहा है। इस वायरस से दुनियाभर के देशों में अभी तक 34 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 14 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।