Placeholder canvas

सऊदी सरकार ने हज को लेकर किया बड़ा फैसला, ये लोग भी हो सकते हैं हज यात्रा में शामिल

कोरोना वायरस से मचे कहर के बीच हज यात्रा को लेकर को लेकर एक खबर समाने आई है। खबर है कि सऊदी सरकार ने कोरोना कहर के बीच हज यात्रा को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। गल्फ न्यूज़ के मुताबिक, सऊदी सरकार ने इस बार की हज यात्रा में सिर्फ 30% सऊदी नागरिक ही भाग ले सकते हैं। वहीं हज यात्रा में इस बार 70% हज यात्री गैर सऊदी नागरिक(प्रवासी) शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब ने सोमवार को राज्य में विदेशी निवासियों के लिए हज पंजीकरण खोला है वहीँ इसमें हज पंजीकरण सऊदी में रहने वाले 20 से 50 वर्ष तक के गैर सऊदी नागरिकों को 28 जुलाई से 2 अगस्त तक हज यात्रा का मौका मिलेगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि 30% सऊदी नागरिकों में वहां के सुरक्षाकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल होंगे। हज यात्रा में सिमित संख्या में ही लोगों को एंट्री मिल सकेगी।

सऊदी सरकार ने हज को लेकर किया बड़ा फैसला, ये लोग भी हो सकते हैं हज यात्रा में शामिल

वहीं हाजी और उमराह मंत्रालय ने हज यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए नए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं और इन दिशा निर्देश का पालन करते हुए हज यात्रा के लिए पंजीकरण किया जा सकता है।

हज यात्रा में शामिल होने वालों के लिए पंजीकरण के दिशा निर्देश

1.हज यात्रा में आवेदक को किसी भी पुराने रोगों से पीड़ित नहीं होना चाहिए। 2. आवेदकों को यह साबित करने के लिए कि कोरोनावायरस से मुक्त हैं, एक नकारात्मक पीसीआर टेस्ट सर्टिफिकेट जमा करना होना। 3.पहले हज पर जा चुके लोग इस बार आवेदन नहीं कर सकते हैं। 4. आवेदक की आयु 20 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 5.हज से पहले और बाद में क्वॉरंटीन के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।

वहीं इन सभी दिशा निर्देश को पूरा करने वाले गैर सऊदी नागरिक मंत्रालय की वेबसाइट (www.localhaj.haj.gov.sa) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं पंजीकरण की अवधि पांच दिनों तक सोमवार, 6 जुलाई से शुरू होकर शुक्रवार, 10 जुलाई तक चलेगी।

इसी के साथ तीर्थयात्रियों को हज करने से पहले और बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तय किए क्वॉरंटीन अवधि का पालन करने के लिए एक प्रतिबद्धता पर हस्ताक्षर करना होगा।