Placeholder canvas

UAE में शारजाह के 47 मंजिला इमारत में लगी भी’षण आग,आसमान तक पहुंचीं आ’ग की लपटें,12 लोग हुए घा’यल

संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि शारजाह के बहुमंजिला इमारत में भी’षण आ’ग लग गयी जिसकी वजह यहां पर हड़’कंप मच गया।

खलीज न्यूज़ के अनुसार, ये आग शारजाह के 47 मंजिला एबको टॉवर में मंगलवार देर रात को लगी। वहीं आ’ग लगने की खबर मिलने के बाद फा’यर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। जिन्होंने इमारत में लगी आ’ग पर बु’झाने में जुट गयी। वहीं आ’ग लगने के कारण यहां पर पार्किंग के अलावा पूरी इमारत को खाली करवाया गया। शारजाह सिविल डिफेंस के महानिदेशक कर्नल सामी अल नकबी ने कहा कि उन्हें करीब 9:00 बजे एबको टॉवर की 10वीं मंजिल पर वि’स्फो’ट होने की सूचना मिली।

वहीं इस ऊंची इमारत में आग लगने के कारण आसमान ला’ल हो गया। कई दूर से आग की ते’ज लप’टें आसमान तक दिखाई दे रही है। सिविल डिफेंस को आग लगने की सूचना मिलने के तीन घंटे बाद आग पर का’बू पाया गया। क्योंकि इमारत की ऊंचाई काफी ज्यादा थी।

इसी के साथ इमारत में लगी आग ने क्षेत्र में खड़ी कई कारों को भी बहुत नुकसान पहुंचाया, क्योंकि तेज हवाओं के कारण मलबा और लपटें उन पर उड़ गईं। वहीं जब आ’ग लगी तब 49 मंजिला इमारत से 250 से अधिक परिवारों को निकाला गया, जिसमें 36 आवासीय फ्लैट और 20 स्तर की कार पार्किंग शामिल हैं।

वहीं इस हादसे को लेकर शारजाह के एक प्रमुख पुलिस अधिकारी ने कहा कि अग्निशमन आठ गश्ती गाड़ियों की मदद से आग बुझाने में मदद मिली। वहीं अधिकारियों ने यह सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन का उपयोग किया कि कोई भी इमारत के अंदर नहीं फंसा।

वहीं शारजाह की इस आवासीय टॉवर में लगी आग के कारण 12 लोग घा’यल हुए जिसमें से 10 नाबालिग थे। वहीं तीन लोगों का इलाज घट’नास्थल पर ही किया गया।