Placeholder canvas

अगर वेतन कटा या फिर छुट्टी पर ज़बरदस्ती भेजा गया तो रद्द किया जाएगा लाइसेंस, नहीं कटेगी किसी भी शिक्षक का वेतन: शारजाह शिक्षा विभाग

UAE की शारजाह की सरकार ने हाल ही में ऐलान किया हैं कि सारे शिक्षक पेशे से कामगार लोग अगर शहर के शिक्षा विभाग में काम कर रहे हैं तो उनकी सैलेरी कोविड-19 के संकट के दौर में किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं की जाएगी। ये आदेश UAE के शारजाह में प्राइवेट एजुकेशन अथॉरिटी यानी SPEA ने सभी स्कूलों को दी है। SPEA ने सोमवार को कहा कि एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की ओर से टीचर्स की सैलेरी में कटौती करने के लिए की जाने वाली सभी गुजारिश को अभी की मौजूदा हालात  के कारण अस्वीकार कर दिया गया है।

इस बात की सारी जानकारी देते हुए SPEA ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने टीचर्स की सैलेरी में स्कूलों द्वारा की जाने वाली कटौती को खत्म कर दिया गया है। इसके साथ ही ये भी साफ कर दिया हैं कि इस साल के अंत तक कोई भी स्कूल अपने यहां के टीचर्स की सेलेरी में कटौती नहीं कर सकते हैं। सभी स्कूलों को SPEA के फैसले की तारीख के बाद से 5 वर्किंग  के अंदर टीचर्स की सैलेरी से काटे गए पैसों को उन्हें वापस करने के लिए कहा गया है।

अगर वेतन कटा या फिर छुट्टी पर ज़बरदस्ती भेजा गया तो रद्द किया जाएगा लाइसेंस, नहीं कटेगी किसी भी शिक्षक का वेतन: शारजाह शिक्षा विभाग

वहीं अगर कोई एजुकेशनल इंस्टीट्यूट SPEA के बताए गए नियम का अनुपालन नहीं करते हैं, तो उस इंस्टीट्यूट के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं अगर इंस्टीट्यूट किसी टीचर को बिना सैलेरी दिए जबरदस्ती छुट्टियों पर भैजता हैं कि तो उसका लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सारे स्कून में पढ़ने वाले सभी बच्चों के अभिवावक को भी कहा गया कि वो लोग अपने बच्चों की पढ़ाई की फीस समय रहते ही स्कूल को दे दे।

ताकि स्कूल टीचर्स की सेलेरी टाइम पर बिना किसी कटौती के दे सके। इसके साथ ही SPEA ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि “हमने कर्मचारी की सैलरी को कम करने के लिए 30 स्कूलों के अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया है, इस दौरान स्कूल में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी के सेलेरी के कटौती की कोई भी नई गुजारिश स्वीकार नहीं की जाएगी। जिससे शैक्षिक प्रक्रिया प्रभावित होगी।”

अगर वेतन कटा या फिर छुट्टी पर ज़बरदस्ती भेजा गया तो रद्द किया जाएगा लाइसेंस, नहीं कटेगी किसी भी शिक्षक का वेतन: शारजाह शिक्षा विभाग

वहीं एक दूसरे ट्वीट करके बताया कि “स्कूलों को 5 दिनों के अंदर टीचर्स के अधिकारों को वापस करना होगा। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आप प्रत्येक टीचर्स के लिए उल्लंघन के अधीन होंगे जिन्होंने अपनी सैलेरी कम पाई है। ”