Placeholder canvas

Air India Crash: बेटी ने माँ को दुबई से किया था रवाना, एअरपोर्ट पर बेटा कर रहा था इंतजार, तभी दु’र्घटनाग्रस्त हो गया विमान

बीते शुक्रवार को कोझीकोड एअरपोर्ट पर दुबई से भारत आ रहा एक एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान क्रैश हो गया। वहीं इस विमान में एक ऐसी माँ थी जिसकी बेटी ने उसे दुबई से रवाना किया और केरल के एअरपोर्ट पर उसका बेटा अपनी माँ का इंतजार कर रहा था।

खलीज टाइम्स के अनुसार, शारजाह निवासी नादिया ने टेलीविजन पर समाचार देखा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX1344 जो शुक्रवार दोपहर दुबई से रवाना हुआ था। वो केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में नादिया की 66 वर्षीय मां, सुलेखा पीडेयाक्कल भी यात्रा कर रही थी।

Air India Crash: बेटी ने माँ को दुबई से किया था रवाना, एअरपोर्ट पर बेटा कर रहा था इंतजार, तभी दु'र्घटनाग्रस्त हो गया विमान

सुलेखा पीडेयाक्कल की बेटी, जो कि स्कूल में एक शिक्षक है उन्होंने विमान हादसे को लेकर कहा कि “हमने अपनी माँ को आज शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हवाई अड्डे के लिए रवाना किया था और दोपहर 1:30 बजे उनकी फ्लाइट थी। वहीं छोटा भाई केरल के कोझिकोड माँ के आना का इंतजार कर रहा था।

वहीं इस विमान को भारत में हवाई अड्डे पर 7:10 बजे उतरना था, लेकिन मेरे चचेरे भाई ने हमें शाम 7 बजे बुलाया और मुझे बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हम शाम से ही अपने भाइयों और अन्य रिश्तेदारों के साथ कॉल कर रहे हैं क्योंकि कोई भी मेरी मां का पता लगाने में सक्षम नहीं था। कोझीकोड हवाई अड्डे पर पूरा महामारी था क्योंकि हर कोई बचाव कार्यों में व्यस्त था और हम किसी भी हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्राप्त करने में असमर्थ थे।

वहीं नादिया ने ये भी कहा कि वह घबरा गई थी कि वह अपनी मां को फोन पर पता लगाने या पहुंचने में असमर्थ थी। “कोझीकोड हवाई अड्डे पर सभी फोन लाइनें व्यस्त थीं या प्रतिक्रिया नहीं दे रही थीं और हमें बताया गया कि घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है, इसलिए मेरे भाई और अन्य रिश्तेदार आसपास के विभिन्न अस्पतालों में फोन कर रहे थे, लेकिन मेरी मां का पता लगाने में असमर्थ थे। वहीं इसके बाद आखिरकार हमारे एक रिश्तेदार को मेरी मां के बारे में कालीकट के एक निजी अस्पताल में भर्ती का पता चला। मेरे भाई और रिश्तेदार अब कालीकट जा रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह ठीक है।

Air India Crash: बेटी ने माँ को दुबई से किया था रवाना, एअरपोर्ट पर बेटा कर रहा था इंतजार, तभी दु'र्घटनाग्रस्त हो गया विमान

नादिया की मां सुलेखा मार्च के आरंभ में वीजा वीजा पर लॉकडाउन से पहले शारजाह आई थीं, लेकिन उनका वीजा 10 जून को समाप्त हो गया था और वह कोझिकोड के लिए विशेष वंदे भारत प्रत्यावर्तन उड़ान पर भारत लौट रही थीं जो शुक्रवार दोपहर दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 2 से रवाना हुई। सुलेखा कोट्टायिल, मल्लप्पुरम जिले से आती है।

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस का ये विमान भारत सरकार द्वार संचालित किए गये वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारत आ रहा था लेकिन ये विमान रनवे पर लैंड करते समय फिसल गया और एक बड़ा हादसा हो गया। वहीं इस हादसे में 18 लोगों की मौत ही गयी है।