Placeholder canvas

ईद के मौके पर शारजाह शासक शेख सुल्तान ने दिया बड़ा आदेश, 108 कैदियों को दी रिहाई

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं इस वायरस के अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 53 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस बार ईद का त्यौहार कोरोना वायरस के कहर के बीच ईद मनाया जा रहा है। इसी बीच इस त्यौहार के मौके पर शारजाह सुप्रीम काउंसिल के सदस्य और शारजाह के शासक डॉ. शेख सुल्तान बिन मुहम्मद अल कासिमी ने एक बड़ा आदेश दिया है।

दरअसल, ईद अल फितर के अवसर पर सुप्रीम काउंसिल के सदस्य और शारजाह के शासक डॉ। शेख सुल्तान बिन मुहम्मद अल कासिमी ने अच्छे व्यवहार के चलते अमीरात में दंडात्मक और सुधार संस्थानों से विभिन्न राष्ट्रीयताओं के 108 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है। जिसके बाद ईद के मौके पर इन सभी को कैदियों को रिहाई मिल जाएगी।

ईद के मौके पर शारजाह शासक शेख सुल्तान ने दिया बड़ा आदेश, 108 कैदियों को दी रिहाई

वहीं इन कैदियों की रिहाई को लेकर शारजाह पुलिस के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल सैफ अल जरी अल शम्सी ने कैदियों को लेकर बड़ी बात कही है शारजाह के शासक का धन्यवाद भी कहा है।

शारजाह पुलिस के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल सैफ अल जरी अल शम्सी ने इस मानवीय इशारे के लिए शारजाह के शासक को धन्यवाद दिया और ये भी उम्मीद जताई कि क्षमा करने से इन सभी नागरिकों को अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित करेगी। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि क्षमा उनके जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने उनके परिवारों में खुशी और स्थिरता लाने और उन्हें समाज में फिर से संगठित करने में मदद करने के लिए महामहिम की उत्सुकता के ढांचे के भीतर आता है।

वहीं 108 कैदियों के लिए इस बार ईद बेहद ही खास होगी क्योंकि इस ईद के मौके पर उन्हें रिहाई मिल गयी है। वहीं इसके बाद ये सभी कैदी अपने जीवन की शुरुआत नए तरीके से करेंगे।