Placeholder canvas

शारजाह में चौथी मंजिल से गिर कर हुई प्रवासी कामगार की मौ’त, पुलिस ने शुरू की जांच

New Delhi: इस समय जहां पूरा UAE कोरोना वायरस के कहर की वजह से परेशान हैं, वहीं इन दिनों देश में कई और घटनाएं भी हो रही ही हैं जिसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है। हाल ही में शारजाह पुलिस ने एक 31 साल के इथियोपियाई नैशनलिटी की एक हाउस वाइफ की मौ’त की इंवेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसकी शारजाह के अल कासिमिया इलाके में एक बिल्डिंग की चौथे फ्लोर से गिर कर मौ’त हो गई थी।

पुलिस की जांच के अनुसार म’रने वाली हाउस वाइफ की पहचान टेशाय मोहम्मद सईद के रूप में हुई है, जो शहर में एक ईरानी परिवार के लिए काम कर रही थी। पुलिस को ईद अल फितर के पहले दिन सुबह एक फोन आया, जिसमें उन्हें इस महिला प्रवासी कामगार की मौ’त की सूचना दी गई थी।

शारजाह में चौथी मंजिल से गिर कर हुई प्रवासी कामगार की मौ'त, पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने उस महिला कामगार को बिल्डिंग के नीचे जमीन पर खू’न से ल’थपथ पाया। उसके पास ही उसका कपड़े का बैग भी पड़ा था। बिल्डिंग से गिरने के बाद उस महिला की इंटरनल ब्लि’डिंग और खोप’ड़ी के फ्रै’क्चर के कारण मौके पर ही मौ’त हो गई। इसके पहले की वहां पर पुलिस पहुंचती वो महिला पहले ही म’र चुकी थी। पुलिस ने कहा कि ईरानी परिवार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

बिल्डिंग से गिरकर मर’ने वाली महिला प्रवासी कामगार के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए फोरेंसिक लैब में भैजा दिया गया है। बिल्डिंग के पड़ोस के एक दुकानदार ने पुलिस को बताया कि वह पीड़ित को एक साल से जानता था क्योंकि वह दुकान पर बराबर आया करती थी। बता दें कि इसके पहले भी देश में कई अनचाही घटनाएं हुई है। कुछ दिनों पहले देश की एक सड़क पर 10 लोगों से भरी वैन में आग लग गई थी, वो तो ड्राइवर की समझदारी थी की उसने सभी लोगों को सही टाइम पर वैन से निकाल दिया है, और किसी को कोई चोट नहीं आई।