Placeholder canvas

शारजाह में मिनीबस में बीच सड़क पर लगी आ’ग, ड्राइवर की चालाकी से बची सवारियों की जान, सभी 10 यात्री सुरक्षित

New Delhi: हाल ही में UAE से एक ऐसी खबर आई है, जिसके बारे में जानने के बाद आप “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” वाली कहावत पर भरोसा करेंगे। दरअसल मंगलवार को UAE में शारजाह शहर के किंग फैसल रोड पर वर्कर्स को ऑफिस ले जाने वाली 10 लोगों से भरी एक मिनीबस में आग लग गई है।

खलीज टाइम्स के अनुसार, जब मिनीबस 10 लोगों को उनके ऑफिस ले जा रही थी, तभी बस के इंजन से धुंआ निकलने लगा। जब बस की इंजन से धुंआ निकलने लगा तो उसे बस के ड्राइवर ने देख लिया तो बस के ड्राइवर ने तुरंत बस रोक ही और बस से सभी लोगों को उतरने के लिए कह दिया। चालक ने मिनीबस से सभी 10 यात्रियों को उतरने के लिए कहा।

उन सभी लोगों के बस से उतरते ही गाड़ी आग की लपटों की चपेट में आ गई। इस दौरान बस के ड्राइवर के तेज दिमाग के चलते बस में बैठे किसी व्यक्ति को कोई चोट नही आई और कोई भी घायल नहीं हुआ। शारजाह सिविल डिफेंस के मेजर हानी अल दहमानी ने कहा कि घटना दोपहर 2.40 बजे घटी है। दो सिविल डिफेंस स्टेशनों से फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर बस की आग को बुझा दिया। हालांकि, मिनीबस पूरी तरह से आग चपेट में आ गई थी। पुलिस ने यह पता लगाने के लिए एक जांच शुरू की है कि आखिर बस में आग कैसे लगी। फिलहाल मिनीबस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है।

बता दें कि कुछ हफ्तों पहले भी UAE के एक शहर की बड़ी कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में आग लग गई थी। उस समय 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग की साइट पर तुरंत पहुंचकर पूरी बहादुरी के साथ बिल्डिंग की आग बुझाई थी।