Placeholder canvas

Sheikh Mohammed ने की Sarah Al Amiri की प्रशंसा, ट्वीट करके कही ये बड़ी बात

हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने अपना पहला स्पेस क्राफ्ट मंगल ग्रह की यात्रा पर रवाना किया है। वहीं ये मिशन अरब देश का पहला मिशन है और इस मंगल मिशन (एम्स्टर्डम प होप मार्स मिशन) की बागडोर एक महिला को दी गयी है। वहीं इस होप मार्स मिशन की बागडोर संभालने वाली महिला को लेकर शेख मोहम्मद ने एक बड़ी बात कही है।

दरअसल, होप मार्स मिशन का नेतृत्व संयुक्त अरब अमीरात अंतरिक्ष एजेंसी की अध्यक्ष और ईएमएम साइंस लीड सारा अल अमीरी ( Sarah Al Amiri) कर रही है। वहीं यूएई के उपाध्यक्ष और प्रधान मंत्री महामहिम मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने उन्नत प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, संयुक्त अरब अमीरात अंतरिक्ष एजेंसी की अध्यक्ष और ईएमएम साइंस लीड सारा अल अमीरी  द्वारा प्रशंसा करी गयी है।

Sheikh Mohammed ने की Sarah Al Amiri की प्रशंसा, ट्वीट करके कही ये बड़ी बात

बीते मंगलवार को दुबई के शासक ने अल अमीरी के तरिक्ष के क्षेत्र में अपने प्रेरक नेतृत्व के बारे में कहा कि, उन्होंने कहा कि सारा अल अमीरी, जो 2020 में दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली और प्रेरक बीबीसी की सूची में शामिल है, “सफलतापूर्वक मंगल पर यूएई मिशन का नेतृत्व कर रही है और आज वह अमीरात स्पेस एजेंसी  और लीड अरब महिलाओं को प्रेरित करने का एक अभियान, “(यह साबित करना) कि उसके लिए कुछ भी असंभव नहीं है।

वहीं यूएई के उपाध्यक्ष और प्रधान मंत्री महामहिम मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ये सब ट्वीट करके कहा है। इसी के साथ दुबई के शासक ने इस ट्वीट में अल अमीरी की एक तस्वीर भी पोस्ट करी है।

आपको बता दें, अमीरात ‘होप मार्स मिशन की कमान एक महिला वैज्ञानिक सारा अल अमीरी को दी गयी है। जिन्होंने अमेरिकन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डिग्री हासिल की है। सारा पहले दुबई स्थित मोहम्म्द बिन राशिद स्पेस सेंटर में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कार्यरत थी। वहीं कार्ल के एडवांस्ड साइन्स और टेक संस्था में सारा ने अपना करियर शुरू किया और दुबईसैट -1 व दुबईसैट -2 जैसे प्रोजेक्टों पर काम कर रहे हैं।

दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में सीनियर भूमिका लेने से पहले सारा ने क्लाइमेट चेंज पर यूएई के मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दी थीं। वहीं 2016 में उन्हें एम्परर साइंस परिषद का प्रमुख नियुक्त किया गया था। वहीं इसके बाद साल 2017 में जब यूएई में एडवांस्ड साइन्स और टेक मंत्री का पद पहली बार क्रिएट हुआ, तब सारा को इस पद पर नियुक्त किया गया। 2017 में केवल सारा एम्स्टर्डम का पहला नागरिक बनीं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टेड सम्मेलन में मंगल मिशन के बारे में बातचीत करने के लिए शिरकत की और अब वो होप मंगल मिशन को लीड कर रही है।