Placeholder canvas

शेख मोहम्मद बिन जायद ने की घोषणा, दुबई समेत पूरे अमीरात में इन लोगों का होगा FREE कोरोना टेस्ट

New Delhi: दुनिया भर फैले कोरोना वायरस की वजह से सब कुछ बंद पड़ा हुआ है। इस वायरस से बचने के लिए आज दुनिया का हर एक व्यक्ति अपनी हर मुमकिन कोशिश कर रहा हैं। ऐसे में दुनिया के कई देशों की सरकार भी इस वायरस से अपने देश को बचाने के लिए नए नए कदम उठा रही है।

हाल ही में UAE ने भी एक ऐसे ही कदम उठाया है। बता दें कि अमीरात न्यूज एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि UAE सरकार दुबई, अबूथाबी, शारजाह समेत पूरे अमीराती नागरिकों के बीच अब गर्भवती महिलाओं और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का फ्री में कोरोना वायरस टेस्ट करवाएंगे। UAE में ये फ्री टेस्ट अगले हफ्ते से शुरू होने वाले है।

शेख मोहम्मद बिन जायद ने की घोषणा, दुबई समेत पूरे अमीरात में इन लोगों का होगा FREE कोरोना टेस्ट

इस कदम की घोषणा अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और UAE आर्मी फोर्स के डिप्टी सुप्रीम कमांडर महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा की गई है। देश के एहतियाती उपायों के तहत इस फ्री टेस्ट का कदम उठाया गया है। माना जा रहा है कि इस कदम से यकीनन देश में कोरोना वायरस के प्रसार रोकने में सरकार को काफी मदद मिलेगी।

हाल ही में UAE की हैल्थ मिनिस्ट्री, नेशनल एमरजेंसी क्राइस और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने घोषणा की है कि शेख मोहम्मद ने साफ शब्दों में कहा कि गर्भवती महिलाओं और 50 साल से ज्यादा उम्र वाले व्यक्ति के साथ Emirati नागरिक के लिए फ्री रहेगा। मंत्रालय और अथॉरिटी दोनों ने उल्लेख किया कि शेख मोहम्मद की पहल नोवल कोरोना वायरस से निपटने के लिए ये कदम उठाया है। इस कदम से सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्लान बनाया है।