Placeholder canvas

शेख मोहम्मद ने किया ऐलान; बिना किसी सरकारी फीस के एक महीने के लिए बढ़ा पर्यटक वीजा की अवधि

कोरोना कहर के बीच यूएई के उपाध्यक्ष और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा वीजा विस्तार को लेकर है। दरअसल, यूएई के उपाध्यक्ष और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने कोविड-19 के नए स्ट्रेन के बीच अस्थायी हवाई अड्डे के बंद होने और दुनिया भर में प्रवेश प्रतिबंधों के कारण बिना किसी सरकारी शुल्क के एक महीने के लिए पर्यटक वीजा का विस्तार करने के निर्देश जारी किए।

जानकारी के अनुसार, यूएई के उपाध्यक्ष और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने यह निर्णय नए साल की छुट्टियां बिताने के लिए यूएई में वर्तमान में पर्यटकों और उनके परिवारों का समर्थन देने के लिए किया है।

शेख मोहम्मद ने किया ऐलान; बिना किसी सरकारी फीस के एक महीने के लिए बढ़ा पर्यटक वीजा की अवधि

इसी के साथ सरकारी संस्थाएँ आने वाले समय में पर्यटकों के लिए प्रक्रियाओं को सुविधाजनक बनाने के लिए काम करेंगी और यूएई में उनके प्रवास के दौरान सभी विजिटर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ सहयोग करेंगी।

यूएई के उपाध्यक्ष और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने ये फैसला उस समय पर लिया है जब सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं और इस वजह से कई देशों ने पर्यटकों के आने पर प्रतिबन्ध लगा रखा है। लेकिन दुबई ने कोरोना कहर के बेचेह कई समय पहले ही पर्यटकों के लिए दुबई खोल दिया था। वहीं अब नए साल के मौके पर पर्यटक वीजा का विस्तार करने के निर्देश दिया है।

शेख मोहम्मद ने किया ऐलान; बिना किसी सरकारी फीस के एक महीने के लिए बढ़ा पर्यटक वीजा की अवधि

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 18 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 8 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस संक्रमित हो चुके हैं।