Placeholder canvas

VIDEO: विमान के जरिये अमेरिका से कुवैत पहुंचा दि’वंगत अमीर शेख सबा का पा’र्थिव शरीर

मंगलवार को कुवैत अमीर शेख सबा अल अहमद अल सबाह का नि’धन हो गया था और उनका नि’धन अमेरिका में हुआ है। वहीं अब अल अहमद अल सबाह का पा’र्थिव श’रीर अमेरिका से कुवैत पहुंच गया है।

मंगलवार को कुवैत के किंग शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह के कार्यालय ने घोषणा करते हुए कहा कि कुवैत के किंग शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह का नि’धन हो गया है।

जानकारी के अनुसार, कुवैत के किंग शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह का निधन 91 वर्ष की उम्र में हुआ है। वहीं कुवैत में एमिर की जुलाई महीने में एक स’र्जरी हुई थी। वहीं इस स’र्जरी के बाद उन्हें अमेरिका के अस्प’ताल तबियत ठीक नहीं होने की वजह से भ’र्ती किया था। जिसके बाद मंगलवार सुबह 4 बजे संयुक्त राज्य अमेरिका में उनका नि’धन हो गया।

वहीं कुवैत के दिवंगत अमीर शेख सबा अल अहमद अल सबाह के श’व को ले जाने वाला विमान कुवैत में उतर गया है और इस बार की जानकारी KUNA ने दी है। वहीं शाही अदालत के दिवंगत अमीर शेख सबा अल अहमद अल सबाह का अं’तिम सं’स्कार को लेकर घोषणा करी है कि कोरोना वायरस की वजह से दिवंगत अमीर शेख सबा अल अहमद अल सबाह के अं’तिम सं’स्कार में सिर्फ “अमीर के रिश्तेदारों ही शामिल होंगे और ये फैसला कोरोनो वायरस महामारी के बीच बड़ी भीड़ से बचने के लिए लिया गया है।  इसी के साथ देश पहले ही राष्ट्रीय शोक के 40 दिनों की अवधि शुरू कर चुका है।

VIDEO: विमान के जरिये अमेरिका से कुवैत पहुंचा दि'वंगत अमीर शेख सबा का पा'र्थिव शरीर

आपको बता दें, दि’वंगत शेख सबह कुवैत सैन्य बलों को कमांडर थे। राष्ट्रीय असेंबली से अनुमति मिलने के बाग 29 जनवरी 2006 को उन्होंने शपथ ली थी। शेख सबह तब से ही कुवैत का नेतृत्व कर रहे थे। वह शेख अहमद अल-जबर अल-सबह के चौथे बेटे थे।  वहीं अबव उनके नामित उत्तराधिकारी उनके भाई क्रान प्रिंस शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबह हैं।