Placeholder canvas

ओमान के महामहिम सुल्तान को कुवैत के ‘शेख नवाफ’ ने दी राष्ट्रीय दिवस के 50वें anniversary पर मुबारकबाद

आज का दिन ओमान देश के लिए बहुत ही खास और अनमोल है। आज के दिन की सबसे खास बात ये है कि इस दिन ओमान एक राष्ट्र बना था और ऐसा हुए कुल 50 साल हो गए है। ऐसे में ओमान के 50वें राष्ट्रीय दिवस के मौके पर हर तरफ से ओमान के महामहिम सुल्तान हेत बिन तारिक को मुबारकबाद मिल रही है।

हाल ही में कुवैत देश के शेख नवाफ अल – अहमद अल – जबर अल – सबा ने अपने साथी अरब देश ओमान के महामहिम सुल्तान हेत बिन तारिक को नेशनल डे की 50वीं दिवस पर मुबारकबाद दी है, इसके साथ ही शेख नवाफ अल अहमद ने ओमान देश की तरक्की ओर विकास के लिए भी काफी सारी दुआएं दी है।

ओमान के महामहिम सुल्तान को कुवैत के 'शेख नवाफ' ने दी राष्ट्रीय दिवस के 50वें anniversary पर मुबारकबाद

कुवैत के शैख नवाफ ने ओमान के राष्ट्रीय दिवस की 50वीं दिवस के मौके पर उनके इच्छओं की भी काफी तारीफ की है। कुवैत के शेख नवाफ ने अपने संदेश में ये भी कहा कि ईश्वर ओमान के महामहिम के प्रसान में देश के सभी एरिया में भाईचारे के विकास और रक्षा करें और ओमान के महामहिम ऐसा कर सकते है। इसके साथ ही शेख नवाफ ने आगे ओमान के सुल्तान की अच्छी स्वास्थ्य की दुआएं भी मांगी है और कहा कि ऐसे ही होती रहे देश की प्रगति…।

बता दें कि इसके अलावा कुवैत अमीर शेख नवाफ अल अहमद अल जबर अल सबा ने सऊदी के दो पाक पवित्र मस्जिदों के कस्टोडियन, किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज को उनके कार्यकाल के 6 साल पुरे होने पर भी मुबारकबाद दी है।

किंग सलमान बिन अब्दुल को मुबारकबाद देते हुए कुवैत आमिर शेख नवाफ ने सऊदी और कुवैत दोनों देशों को एक दूसरे का भाई बताया और दोनो देश के लोगों के बीच के ऐतिहासिक रिश्तो की दिल से काफी तारीफ की है। इसके साथ ही उन्होंने सऊदी के राजा के कार्यकाल में अलग अलग सेक्टर हुए विकास पर भी गर्व जताया और उनके काम की तारीफ की है।