Placeholder canvas

पूरे अमीरात को कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की बढ़ी संख्या, अब तक 38,160 मरीज हुए ठीक

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बुधवार को देश की नई कोविद -19 अपटेड की घोषणा की है। पूरे देश का नया कोरोना वायरस ब्यौरा देते हुए मंत्रालय ने कोरोना वायरस के 402 नए मामलों की घोषणा करते हुए ये भी बताया कि देश के अंदर कोरोना वायरस के 594 नए मरीज बीमारी से पूरी तरह ठीक हो गए है।

जिसके साथ ही देश में रिकवर हुए कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 38,160 हो गई है। वहीं पूरे UAE में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 49,069 तक पहुंच गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कोरोना से हुई 1 मौत के बारे में भी बताया है। इसके साथ ही देश में कोरोना की वजह से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 316 हो गई।

पूरे अमीरात को कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों की बढ़ी संख्या, अब तक 38,160 मरीज हुए ठीक

UAE हेल्थ सेक्टर की आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. फरीदा अल होसानी ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कई अलग-अलग तरह के प्रभाव अलग-अलग मरीजों में देखे गए हैं। वहीं UAE की मस्जिदों में 107 दिनों के बाद आज सुबह इबाबत की गई। बता दें कि कोविद -19 के प्रसार को रोकने और जनता की सुरक्षा के लिए पूरे UAE में सभी पूजा स्थल को बंद कर दिया गया थे। UAE ने इस हफ्ते की शुरुआत में घोषणा की थी कि मस्जिद और बाकी सभी पूजा स्थल को 30% की क्षमता पर फिर से खुला जाएगा। हालांकि, शुक्रवार की नमाज नही होगी।

दुबई में इस्लामिक अफेयर्स एंड चैरिटेबल एक्टिविटीज़ डिपार्टमेंट ने देश के सभी धार्मिक स्थल में फिर से खोलने वाली 770 मस्जिदों की लिस्ट की घोषणा की। इसके साथ अधिकारियों ने यह भी घोषणा की कि 12 साल से कम उम्र के बच्चों को अबू धाबी में एंट्री करने के लिए कोरोना वायरस टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि कोरोना वायरस के कहर से अब UAE धीरे धीरे उबर रहा है।