Placeholder canvas

दुबई में पर्यटकों का स्वागत करने के लिए जारी किया गया विशेष स्टिकर, जिसपर रहेगा एक खास संदेश

कोरोना कहर के बीच UAE ने सभी अंतराष्ट्रीय उड़ाने शुरू कर दी है। इसी के साथ 7 जुलाई यानि की बुधवार से दुबई एयरपोर्ट पर पर्यटक आ सकते हैं। वहीं इस बीच जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजिडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स (जीडीआरएफए) ने अमीरात में पर्यटकों को घर पर महसूस करने के लिए विशेष स्टीकर लॉन्च किया है।

दरअसल, दुबई जाने वाले टूरिस्ट और विजिटर्स के पासपोर्ट पर एक विशेष स्टीकर मिलेगा जिसमें ‘गर्मजोशी से आपका दूसरे घर में स्वागत’ है ऐसा सन्देश लिखा होगा। वहीं इस स्टीकर को जनरल डायरेक्टरेट ऑफ रेजिडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स (जीडीआरएफए) ने अमीरात में पर्यटकों को घर पर महसूस करने के लिए लॉन्च किया है और इस स्टीकर की तस्वीर दुबई मीडिया कार्यालय ने ट्वीट की है।

इसी के साथ विजिटर्स को ये सलाह दी गयी है कि वे प्रस्थान की तारीख से चार दिन (96 घंटे) की अधिकतम वैधता के साथ एक PCR टेस्ट से करवा ले ताकि यह साबित हो सके कि वे कोविद-19 नेगेटिव हैं। वहीं इस कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के जरिये पर्यटक दुबई में प्रवेश कर सकते हैं।

वहीं अगर कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट नहीं हो तो दुबई एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें पीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा। टूरिस्ट और विजिटर्स को देश में प्रवेश करने से पहले एक वैध स्वास्थ्य बीमा रखना चाहिए। यात्रा शुरू करने से पहले ‘स्वास्थ्य घोषणा पत्र’ भरना भी अनिवार्य है।

आपको बता दें, ये सभी नियम कोरोना वायरस के कारण बनाए गये हैं ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस वायरस के कारण अभी तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ हो 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।