Placeholder canvas

SpiceJet ने शुरू की 14 नई उड़ानें, अब इन शहरों के लिए मिलेंगी Direct Flight, जानिए रूट्स

विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने 14 नई घरेलू उड़ानें शुरू की है। जानकारी के अनुसार, स्पाइसजेट ने शुक्रवार को ग्वालियर और भावनगर जैसे नए घरेलू गंतव्यों को जोड़ने वाली 14 नयी घरेलू उड़ानें शुरू करी है और इस बात की जानकारी एक बयान जारी करते हुए दी है।

जानकारी के अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नयी दिल्ली में 14 उड़ानों में से एक भावनगर-दिल्ली उड़ान को हरी झंडी दिखाई।  वहीं स्पाइसजेट के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान में कहा, ‘क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने और छोटे शहरों को देश के विमानन मानचित्र पर लाने की हमारी प्रतिबद्धता के तौर पर स्पाइसजेट 14 नई उड़ानें शुरू कर रही है। इसमें से भावनगर-दिल्ली, भावनगर-सूरत, ग्वालियर-जयपुर, किशनगढ़ (अजमेर)-मुंबई, पुणे-तिरुपति और वाराणसी-देहरादून की पहली उड़ानें हैं।’

उन्होंने कहा, ‘‘हम भावनगर को मुंबई से भी जोड़ेंगे। भावनगर, गुजरात का छठा बड़ा शहर है, जहां स्पाइसजेट उड़ान सेवा शुरू करेगी।’’ इन 14 नयी उड़ानों के संचालन के लिए विमानन कंपनी अपने क्यू400 विमान का इस्तेमाल करेगी।

वहीं दूसरी तरफ एयरलाइंस इंडिगो 1 सितंबर से ग्वालियर को मध्य प्रदेश और दिल्ली से जोड़ने वाली दैनिक उड़ानें शुरू करेगी। इसको लेकर उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने बताय है कि इंडिगो एयरलाइंस 1 सितंबर से दैनिक आधार पर दिल्ली-ग्वालियर और इंदौर-ग्वालियर के बीच नए उड़ान मार्गों का संचालन शुरू करेगी।