Placeholder canvas

भारतीय यात्रियों को मिल रहा 1 Flight Ticket के साथ दूसरा फ्री, जानिए किस एयरलाइंस ने की पेशकश

श्रीलंका पूरी तरह से टीका लगा चुके भारतीय यात्रियों के लिए खास ऑफर की पेशकश की है। दरअसल, श्रीलंकाई एयरलाइंस ने बाय 1 गेट 1 फ्री ऑफर की घोषणा करी है और इस ऑफर के तहत यात्री को एक फ्लाइट टिकट खरीदने पर दूसरा टिकट मुफ्त मिलेगा।

श्रीलंकाई एयरलाइंस द्वारा जारी किए ऑफर के तहत ये ऑफर सभी सीटिंग कैटेगरी के लिए वैलिड है और भारत-कोलंबो के बीच की फ्लाइट के लिए की गई बुकिंग पर लागू है। यह ऑफर 31 अक्टूबर 2021 तक की गई सभी बुकिंग पर वैलिड रहेगा।

भारतीय यात्रियों को मिल रहा 1 Flight Ticket के साथ दूसरा फ्री, जानिए किस एयरलाइंस ने की पेशकश

वहीं यह खास ऑफर श्रीलंका सरकार द्वारा हाल ही में बायो-बबल स्टे और ट्रेवल प्रोसीजर के तहत टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए अपने राष्ट्र को फिर से खोलने की घोषणा के साथ किया गया है। लेकिन इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए वैक्सीनेशन होना जरूरी है। वहीं फुली वैक्सीनेट होने पर श्रीलंका जाने पर कोविड की निगेटिव रिपोर्ट भी नहीं दिखानी होगी। लेकिन वैक्सीन के दूसरी डोज यात्रा से कम से कम 14 दिन पहले लगी होनी चहिये।

आपको बता दें, 1 सितंबर 2021 यानी आज ही से एयरलाइन कोलंबो और भारतीय गंतव्यों के बीच सेवाएं फिर से शुरू कर चुकी है। वहीँ मदुरै, तिरुचिरापल्ली, त्रिवेंद्रम और कोचीन से सप्ताह में एक बार फ्लाइट होगी। जबकि हैदराबाद और नई दिल्ली से सप्ताह में दो बार फ्लाइट कोलंबो जाएगी।

इसके अलावा चेन्नई और मुंबई से बाहर एयरलाइंस का सप्ताह में पांच बार उड़ेगी, जबकि इसकी बैंगलोर-कोलंबो रूट पर सप्ताह में तीन उड़ानें होंगी। वहीं श्रीलंका अब पूरी तरह से वैक्सीनेट उन भारतीय पर्यटकों को बिना किसी क्वारंटाइन के आने की अनुमति दे रहा है जिनकी वहां पहुंचने पर कोविड रिपोर्ट निगेटिव आए। मगर आपको श्रीलंका में सोशल डिस्टेंसिंग और हैंड सेनिटाइजर जैसी अन्य सभी कोविड आवश्यकताओं को फॉलो करना होगा।