Placeholder canvas

विदेश में फंसे यूएई के निवासी ऐसे करें एंट्री परमिट के लिए रजिस्ट्रेशन

संयुक्त अरब अमीरात ने वैध या हाल ही में समाप्त हुए यूएई रेजिडेंसी वीजा रखने वाले व्यक्ति की पहचान और नागरिकता के लिए फेडरल अथॉरिटी (ICA) की वेबसाइट पर एंट्री परमिट के लिए आवेदन करने से पेशकश की है और ये सुविधा 1 जून से शुरू होगी।

दरअसल, कोविद-19- के कारण रद्द हुई यात्रा की वजह से संयुक्त अरब अमीरात के बाहर कई लोग फंसे हुए है। वहीं बीते सोमवार को हुई घोषणा के बाद ये लोग एंट्री परमिट के जरिये 1 जून से घर वापस आ सकते हैं। एंट्री परमिट के लिए संयुक्त अरब अमीरात के निवासी संघीय पहचान और नागरिकता प्राधिकरण (आईसीए) की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 

यूएई वापस आने के लिए ऐसे एंट्री परमिट के लिए रजिस्ट्रेशन

विदेश में फंसे यूएई के निवासी ऐसे करें एंट्री परमिट के लिए रजिस्ट्रेशन
1. यात्रा टिकट तब तक बुक न करें जब तक आपको अपने आवेदन के लिए मंजूरी न मिल जाए। 2. रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज – रंगीन फोटो, निवास की प्रति, पासपोर्ट की कॉपी, विदेश यात्रा का प्रमाण (यदि इसका कारण पर्यटन था तो कार्यस्थल, शिक्षा संस्थान या फ्लाइट टिकट का एक पत्र हो सकता है) 3. (martservices.ica.gov.ae) के होमपेज पर जाएं, या सीधे सेवा तक पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें  4. स्मार्ट सेवाओं की सूची में अंतिम विकल्प तक नीचे स्क्रॉल करें: ‘अन्य सेवाएँ – रसीदें UAE – ENTRY PERMISSION – ISSUE’

5. ‘स्टार्ट सर्विस’ पर क्लिक करें। 6. ई-फॉर्म भरें, दस्तावेज upload करें, अपने आवेदन की समीक्षा करें और सबमिट करें। इससे पहले, निवासियों को Twajudi नामक विदेश मंत्रालय सेवा में पंजीकरण करना पड़ता था, जो मानवीय या विशेष मामलों की वापसी को तेजी से ट्रैक करता था।

आपको बता दें, कोरोना वायरस केसंक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लाया गया है जिसकी वजह से कई लोग दूसरे देशों में फंस गए हैं। इस वजह से वो लॉकडाउन के बीच अपने देश नहीं आ सकते हैं। इस कोरोना विर्सू से अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 46 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।