Placeholder canvas

इन 17 शहरों के लिए Etihad एयरलाइंस भरेगी उड़ान, अमीरात के फंसे हुए नागरिकों की कराएगी वतन वापसी

कोरोना वायरस के कारण कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है जिसकी वजह से कई लोग विदेशों में फंस गये हैं। वहीं इसी बीच अमीरात के निवासी, जो इस समय विदेशों में फंसे हुए हैं और जिनका वीजा ख़त्म हो गया है वो अब 17 शहर यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा से अपने देश लौट सकते हैं।

खलीज टाइम्स के मुताबिक, कोरोना संकट के बीच Etihad एयरवेज़ ने एम्स्टर्डम, बार्सिलोना, फ्रैंकफर्ट, जकार्ता, कुआलालंपुर, लंदन, मनीला, मेलबोर्न, सियोल, सिंगापुर, टोक्यो और टोरंटो से इनबाउंड के लिए यात्री उड़ानों का संचालन कर रहा है। वहीं अबू धाबी इन एयरलाइन का संचालन 9 मई से शुरू हो चुका है और 30 मई तक जारी रहेगा। इसी के साथ यूएई के निवासी 21 मई से 30 जून से शिकागो, फ्रैंकफर्ट, लंदन हीथ्रो, मैड्रिड, मेलबर्न, मिलान, पेरिस, सिडनी और टोरंटो से वापस आने के लिए फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।

इन 17 शहरों के लिए Etihad एयरलाइंस भरेगी उड़ान, अमीरात के फंसे हुए नागरिकों की कराएगी वतन वापसी

वहीं स्थानीय एयरलाइनों ने कहा कि यूएई में लौटने वाले निवासियों को यूएई की यात्रा के लिए मान्य निवास वीजा के साथ-साथ फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) नंबर भी होना चाहिए।

इसी के साथ यूएई एयरलाइंस ने कहा कि हवाईअड्डों पर यात्रियों के प्रवेश के लिए कड़े प्रवेश प्रतिबंध लागू हैं। दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर, यात्रियों को दुबई हेल्थ अथॉरिटी (डीएचए) द्वारा अनिवार्य रूप से 14 दिन के क्वारंटाइन रहना होगा साथ ही कोविड -19 का टेस्ट भी करना होगा। वहीं यात्रियों को चेहरे के मास्क, हाथ के दस्ताने भी लाने चाहिए और सामाजिक भेद नियमों का पालन करना चाहिए। इसी के साथ सभी को सोशल डिस्टेंसींग का पालन करना होगा।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी एयरलाइन अभी भारत, पाकिस्तान और अन्य क्षेत्रीय देशों में यात्रा पर प्रतिबंध के कारण उडान नहीं भरेगी। हालांकि, एयरलाइंस उम्मीद कर रही है कि अगले एक महीने में स्थिति बेहतर हो जाएगी या फिर उपमहाद्वीप में छोटे पैमाने पर उड़ानें फिर से शुरू होंगी।