Placeholder canvas

यात्री ने नहीं पहनी पीपीई किट तो फ्लाइट से उतारा, विवाद में Air India का प्लेन 40 मिनट हुआ लेट

भारत के शहर जयपुर एयरपोर्ट पर एक अजीब घटना हुई और इस घटना की वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट 40 मिनट लेट हो गयी। दरअसल, शनिवार को सुबह 10:30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट 9आई-844 जयपुर से दिल्ली के रवाना हुई। वहीं इस दौरान फ्लाइट में एक यात्री ने पीपीई किट नहीं पहना, जिसकी वजह से उसे फ्लाइट से उतार दिया और इस वजह से एयर इंडिया की फ्लाइट 40 मिनट लेट हो गयी।

जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस की वजह डीजीएसए ने फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए फेस शील्ड और किट अनिवार्य कर दी। ऐसे में एयरलाइंस ने यात्रियों को पीपीई किट उपलब्ध कराना शुरू किया। जिसके बाद अन्य यात्री फेस शील्ड तो अनिवार्य रूप से लेकिन किट इच्छानुसार पहनते हैं। जबकि जिन यात्रियों को मिडिल बर्थ अलॉट होती है, उनके लिए किट पहनना अनिवार्य होता है। वहीं शनिवार इसी फ्लाइट से दिल्ली जा रहे एक यात्री ने बोर्डिंग के दौरान पीपीई किट पहनने से मना कर दिया। जिसके बाद विवाद हो गया।

यात्री ने नहीं पहनी पीपीई किट तो फ्लाइट से उतारा, विवाद में Air India का प्लेन 40 मिनट हुआ लेट

वहीं इस विवाद के बाद क्रू मेंबर्स ने यात्री काफी देर समझाया लेकिन वो  नहीं माना। ऐसे में यात्री द्वारा किट नहीं पहनने की जिद्द के कारण एयरलाइंस स्टाफ ने उसे फ्लाइट से उतार दिया और जिसके बाद फ्लाइट यात्री को छोड़कर कर रवाना हो गई।

इसी के साथ एयरपोर्ट ने इस मामले को लेकर जानकारी दी है कि इस पूरे घटनाक्रम के चलते फ्लाइट करीब 40 मिनट लेट भी हो गई। वहीं एअरपोर्ट ने ये भी कहा कि फ्लाइट में यात्री फुल होने के कारण एयरलाइंस उसे अन्य सीट अलॉट नहीं कर पाई।