Placeholder canvas

IPL 2021: यूएई रवाना हुई मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम, दुबई में पहले मैच में होगी भिड़ंत

कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल के मैच भारत में ना होकर UAE में हो रहे हैं। वहीं इस बीच खबर है कि 19 सितंबर से यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल के मैचों के लिए टीम रवाना हो गयी है।

जानकारी के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम 13 अगस्त को भारत से यूएई के लिए रवाना हो गई। एयरपोर्ट पर सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी समेत कई प्लेयर्स अपने सूटकेस के साथ देखे गए। इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम भी यूएई के लिए रवाना हो गई है।

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा समेत बाकी इंडियन प्लेयर्स चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद सीधा यूएई पहुंचेंगे। टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ आखिरी टेस्ट मैच 14 सितंबर को खत्म होगा। इसके बाद इंडियन और इंग्लिश प्लेयर्स आईपीएल खेलने के लिए यूएई रवाना होंगे।

वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी आईपीएल खेलने के लिए कप्तान केन विलयम्सन, ट्रेंट बोल्ड, लॉकी फर्ग्युसन समेत 4 प्लेयर्स को मंजूरी दे दी है। वहीं, 15 सितंबर को कैरेबियन टी20 लीग के समापन के बाद वेस्टइंडीज के प्लेयर्स भी यूएई में अपनी फ्रेंचाइज टीमों के साथ जुड़ जाएंगे। बांग्लादेश के प्लेयर्स के भी यूएई पहुंचे की संभावना है।

आपको बता दें, टूर्नामेंट के 60 में से 29 मुकाबले खेले जा चुके थे। बाकी 31 मैचों के लिए यूएई को चुना गया है। आईपीए का 31वां मुकाबला दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।