Placeholder canvas

UAE में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए भारत से एक बार फिर भेजी गई 172 डॉक्टरों और नर्सों की टीम

कोरोना वायरस संकट से निपटने के मामले में UAE दुनिया के सफल देशों में आता है। वहीं UAE में दुबई हेल्थ अथॉरिटी की कोरोना के साथ जंग में उनकी जीत को मजबूत करने के लिए वहां की इंडियन एम्बीसी ने अपनी ओर से मदद करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही है।

भारत से 172 डॉक्टरों और नर्सों को भेजा गया

इसी बीच UAE में फिर से भारत से 172 डॉक्टरों और नर्सों को भेजा गया। UAE इंडियन एम्बीसी ने बताया गया हैं कि 2 जून को भारत से 172 डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम को UAE भेजा गया। भारत से यूएई की ओर उड़ान भरने वाला मेडिक्स का यह तीसरा बैच है। ये सब कोरोना के खिलाफ लड़ाई में साथ देंगे।

पहले भी यूएई पहुंचा था डॉक्टरों और नर्सों का दल

बता दें कि इससे पहले भी UAE में कोविद -19 के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए भारत से 88 डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम का पहला बैच 10 मई को दुबई पहुंचा था। बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक स्पेशल flydubai उड़ान के माध्यम से पहुंची नर्सों को केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के भारतीय राज्यों के एस्टर डीएम हेल्थकेयर अस्पतालों से चुना गया था।

UAE में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए भारत से एक बार फिर भेजी गई 172 डॉक्टरों और नर्सों की टीम

दुबई पहुंचने के बाद भारत से गई 88 डॉक्टर और नर्सों को पहले दो हफ्तों के लिए क्वारंटाइन में रखा गया था। जिसके बाद उन्हें UAE के विभिन्न क्षेत्रों के अस्पतालों में उनका काम सौंप दिया गया।इसके अलावा दूसरा बैच 20 मई को, VPS हेल्थकेयर ने भारत से अबू धाबी के 105 हेल्थकेयर पेशेवरों की एक टीम ने उड़ान भरी थी।

वहीं दुबई हेल्थ अथॉरिटी के महानिदेशक हुमद अल कुटामी ने पहले कहा था, “भारत की ओर UAE के लिए की गई ये पहल दोनों देशों द्वारा शेयर किए गए बेहतरीन रिश्ते की गवाही है। हम सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स के दिल से आभारी हैं जो इस मुश्किल समय में कम्यूनिटी की सेवा के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। ” बता दें कि भारत UAE के अलावा लगातार बाकी दूसरे देशों की भी भरपूर मदद कर रहा हैं।