Placeholder canvas

कोरोना मामलों में गिरावट आने के बाद कुवैत में बंद होने जा रही है सबसे बड़ी क्वाइंरटाइन फैसिलिटी

कुवैत से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है, बता दें कभी कोरोना के कहर की मार झेल रहे कुवैत देश में अब पिछले कई दिनों से लगातार कोविद -19 के मामले में गिरावट देखी जा रही है।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए कुवैत देश की सबसे ज्यादा मदद जबेर अल अहमद स्टेडियम में बने क्वाइंरटाइन फैसिलीटी ने की है। लेकिन अब कुवैत देश में कोरोना वायरस संक्रमण दर में काफी कमी आ गई है, जिसे देखते हुए जबेर अल अहमद स्टेडियम में बने क्वाइंरटाइन फैसिलीटी को बंद किया जा रहा है। इस खबर के बारे में एक अरबी डेली रिपोर्ट ने जानकारी दी है, जिसमें उन्होंने कोरोना मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की है।

कोरोना मामलों में गिरावट आने के बाद कुवैत में बंद होने जा रही है सबसे बड़ी क्वाइंरटाइन फैसिलिटी

बता दें कि यह कुवैत देश में सबसे बड़ी क्वाइंरटाइन फैसिलीटी थी और इसे सार्वजनिक कार्य मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया था। अल जरिदा ने एक स्वास्थ्य अधिकारी का हवाला देते हुए बताया कि पिछले 10 महीनों में कोरोना वायरस के संक्रामक से बीमार 5,000 से अधिक लोगों का इलाज इस क्वाइंरटाइन फैसिलीटी में किया जा चुका है। ये क्वाइंरटाइन फैसिलीटी देश की स्वास्थ्य सुविधाओं के बीच सबसे बड़े आवास क्षमता रखती थी। यह महामारी के खिलाफ पहली रक्षा पंक्ति साबित हुई थी।

कुवैत में लौटने वाले इन सभी पैसेंजर्स को 14 दिनों तक क्वांरटाइन में रहना अनिवार्य है। कुवैत के DGCA के डायरेक्टर जरनल यूसुफ अल फरजान ने कहा कि इस योजना से नियोक्ताओं यानी स्पॅान्सर के लिए खर्च होने वाली लागत में बचत होगी। कुवैत में एंट्री करने के बाद से इन डॉमेस्टिक कामगारों की तीन RT- PCR जांच होगी। इसके साथ ही कुवैत की हैल्थ मिनिस्टर की तरफ से एक दिन में तीन टाइम का खाना खाएंगे। इसके अलावा देश में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है। कुवैत कबिनेट ने आधिकारियों को घरेंलू कामगारो की वापसी के लिए योजना को लागू करने का निर्देश दिया गया है।