Placeholder canvas

भारत से संयुक्त अरब अमीरात के लिए आएगी FLIGHT, दूतावास के आधिकारी से मिली ये जानकारी

यूनाइटेड अरब अमीरात के दिल्ली में मौजूद अमीरात एम्बेसी ऑफिसर ने जानकारी बताते हुए कहा कि “भारत में इंटरनेशनल फ्लाइट अगले महीने से शुरू होने के आसार हैं। खासकर एतिहद एयरवेज ने भारत से और भारत के लिए विभिन्न शहरों को अपनी एयर डेस्टिनेशन में जोड़ दिया गया है। इसमें मुख्य रूप से दिल्ली, मुंबई़, बेंगलूर और कोच्चि शामिल है।

यूनाइटेड अरब अमीरात के वीजा को लेकर भारत में रहने वाले लोगों दोनों सरकारों के पास अपनी गुहार लगा रहे हैं ताकि किसी भी तरह से वो अमीरात वापस अपने परिवार या फिर नौकरी पर लौट सके।

भारत से संयुक्त अरब अमीरात के लिए आएगी FLIGHT, दूतावास के आधिकारी से मिली ये जानकारी

 

UAE के दिल्ली में स्थित अमीरात एंबेसडर ने बताया कि अगले कुछ हफ्ते में भारत में फंसे अमीरात के नागरिको को वायुयान की सेवाएं मुहैया करवाएं जाने की उम्मीद की जा रही है। Ahmed Al Banna ने बताया कि हजारों की संख्या में नागरिक अमीरात जाने के लिए भारत में लगातार अपील और गुहार लगा रहे है।

इस समय सिर्फ एयर इंडिया रिपेट्रिएशन और प्राइवेट चार्टर्ड फ्लाइट मुहैया करवाया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा हैं कि लौटने वाले सारे लोगों की नजर फ्लाइट के ग्रीन सिग्नल पर हैं, जो कभी भी एम्बेसी ऑफिसर की तरफ से भारतीय मंत्रालय के संबंध में के साथ जारी किया जा सकता है।

भारत से संयुक्त अरब अमीरात के लिए आएगी FLIGHT, दूतावास के आधिकारी से मिली ये जानकारी

वहीं UAE में कोरोना वायरस के अपडेट के बारे में बात करें तो बता दें कि देश में कोरोना वायरस का कहर अब पहले के मुकाबले बहुत ही ज्यादा कंट्रोल में है। यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकार ने लगातार अपनी कोशिशों और सहीं कदम उठाए, जिसके बाद देश से लगातार बढ़ते दिन के साथ कोरोना से आजाद होता जा रहा हैं। देश में कोरोना के मरीजों के बीच रिकवरी के केस लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं नए कोरोना केस के मामले लगातार कम हो रहे हैं।