Placeholder canvas

भारत के इन शहरों से दुबई, शारजाह और अबूधाबी के लिए आज उड़ेंगी स्पेशल फ्लाइट, AIR INDIA EXPRESS ने दिया खुशख़बरी

विदेश में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किया है। वहीं अब इस मिशन का पांचवा चरण शुरू हो रहा है और इस पांचवे चरण को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक अहम जानकारी दी है।दरअसल, मिशन वंदे भारत पांचवा आज, यानि चरण 1 अगस्त से शुरू होगा। इस चरण में 105 उड़ानें संचलित की जाने की योजना बनी है और ये सभी उड़ानें एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस विमानों के जरिये संचालित की जाएगी।

वहीं इस बीच  में Air India Express ने ट्वीट करके इस मिशन को लेकर कहा है कि वन्दे भारत! हम अपने प्रत्यावर्तन मिशन के चरण 5 की शुरुआत के लिए रोमांचित हैं।इस बीच, आप 1 अगस्त को हमारे साथ यूएई के लिए उड़ान भर सकते हैं क्योंकि हम भारतीय नागरिकों को घर वापस लाने के लिए इन 3 गंतव्यों के लिए रवाना होते हैं।

भारत के इन शहरों से दुबई, शारजाह और अबूधाबी के लिए आज उड़ेंगी स्पेशल फ्लाइट, AIR INDIA EXPRESS ने दिया खुशख़बरी

इसी के साथ ही इस ट्वीट में ये भी जानकारी दी है कि एयर इंडिया मिशन वंदे भारत के पांचवे चरण में कोच्ची, दिल्ली, कन्नूर से दुबई के लिए और कोझिकोड, दिल्ली से अबू धाबी के लिए उड़ाने संचालित की जाएगी। इसके अलावा मंगलौर, मुंबई से शारजाह के लिए उड़ाने संचालित की जा रही है।

https://twitter.com/FlyWithIX/status/1289105055866527744

सभी यात्री भारत से दुबई, अबु धाबी और शारजाह जाने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक कर सकते हैं। आपको बता दें, खाड़ी देश से अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगों ने वापस स्वदेश लौटने का रजिस्ट्रेशन करवाया है और अभी तक मिशन वंदे भारत के जरिये कई हज़ार लोगों को वापस स्वदेश लाया जा चुका है।

ये वो लोग है जो नौकरी करने के लिए खाड़ी देश रवाना हुए थे और कोरोना वायरस के कारण इनकी नौकरी चलाई गयी जिसकी वजह से ये लोग यहाँ पर बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। वहीं अब ये लोग जल्द से जल्द अपने देश लौटना चाहते हैं।