Placeholder canvas

इस अरब देश में बन रहा है पहला हिन्दू मंदिर, इतना खूबसूरत होगा नजारा

यूनाइडेट अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में बन रहे पहले हिन्दू मंदिर के लिए निर्माण का काम जारी है। इस हिन्दू मंदिर की सबसे खास बात ये है कि इसमें लोहे या फिर उससे बनी किसी सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।

इसका निर्माण भारत की पांरपरिक मंदिर वास्तुकला के तहत किया जा रहा है। हाल ही में इस खूबसूरत मंदिर की कुछ शानदार तस्वीरें सामने आई है। इन तस्वीरों में ये मंदिर जितना खूबसूरत दिखाई दे रहा है, उसकी कोई सीमा नहीं है। वहीं uae की इंडियन एम्बेसी के बताए गए आकड़ों के अनुसार UAE में तकरीबन 26 लाख भारतीय रहते है, जो वहां की आबादी का करीब 30 % हिस्सा है।

इस अरब देश में बन रहा है पहला हिन्दू मंदिर, इतना खूबसूरत होगा नजारा

इस मंदिर में 2000 से ज्यादा मूर्ति वाली कलाकृतियां लगाई जाएगी। जिनका फाइनल डिजाइन जहां बनाया जा रहा है। इस मंदिर का निर्माण BAPS स्वामीनारायण संस्था की तरफ से किया जा रहा है। हाल ही में BAPS स्वामीनारायण संस्था की तरफ से ही मंदिर के प्रगति शील काम की कुछ तस्वीरें शेयर की गई है।

खबरों के अनुसार उम्मीद रही है कि ये मंदिर साल 2021 तक बन कर तैयार हो जाएग। मंदिर की दीवारों पर हाथियों को माला के साथ उकेरा गया है। इसके अलावा मंदिर की दीवारों पर मोर और देवी देवताओं की भी कलाकृतियों को भी शिल्प कला के साथ जीवत रखा गया है।

इस अरब देश में बन रहा है पहला हिन्दू मंदिर, इतना खूबसूरत होगा नजारा

जानकारी के अनुसार, अबूधाबी में बनने वाले इस मंदिर की आधारशिला पिछले साल अप्रैल में रखी गई थी और निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू हो गया। इस मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में रखी थी जिसके बाद ये मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

वहीं इस मंदिर निर्माण के लिए भारत में 3,000 कारीगर काम कर रहे हैं। जो 5000 टन इटालियन मार्बल से नक्काशीदार चिह्न और मूर्तियां बना रहे हैं। वहीं मंदिर का बाहरी हिस्सा 12,250 टन गुलाबी बलुआ पत्थर से बना होगा।