Placeholder canvas

गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जेट स्की पर कर डाला समुद्र पार, लेकिन फिर हो गई जेल !

स्कॉटलैंड से एक बहुत ही अजीब खबर सामने आई हैं, खबर ये है कि स्कॉटलैंड का एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए समुद्र पार कर के उसके पास पहुंच गया। लेकिन कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों और कानून की वजह से इस शख्स को जेल जाना पड़ गया।

दरअसल स्कॉटलैंड में रहने वाले 28 साल के डेल मेक्लॉफलेन अपनी लेडी लव गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए इतना बेकरार था कि उसने ना आव देखा, ना ताव बस अपनी मेहबूबा से मिलने के लिए जेट स्की पर सवार हो कर पूरा आइरिश समुद्र को पार कर लिया।

गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए जेट स्की पर कर डाला समुद्र पार, लेकिन फिर हो गई जेल !

 

खबरों से पता चला है कि मेक्लॉफलेन ने इस घटना से पहले कभी भी वॉटर स्कूटर नहीं चलाया था। डेल मेक्लॉफलेन ने इस बात को कबूल किया है कि वो ऑइल ऑफ मैन लैंड पर गैर- कानूनी तरीके से पहुंचा और आया है। ऑइल ऑफ मैन लैंड की कोर्ट ने डेल मेक्लॉफलेन ने को उनके इस गुनाह के लिए 4 हफ्तों की जेल की सजा सुनाई है। जानकारी के लिए बता दें कि इस लैंड के कानूनों के अनुसार, यहां पर सिर्फ स्पेशल परमिशन के जरिए ही नॉन रेसीडेंट्स लोग एंट्री कर सकते हैं।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार डेल मेक्लॉफलेन इससे पहले कई बार इस लैंड पर आने का प्रयास कर चुके है। सिंतबर के महीने में डेल मेक्लॉफलेन इस लैंड पर एक छोटाा से काम शुरू किया था। उस दौरान डेल मेक्लॉफलेन 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहने के बाद अपनेी गर्लफ्रेंड से एक दिन के लिए ही मिल पाए थें। डेल मेक्लॉफलेन पर ये आरोप लगाया है कि उन्होंने सारे नियम जानने के बाद भी जान बूढकर इस लैंड के कानून को तोड़ने की कोशिश की है, और उन्हें इस आरोप के तहत 4 हफ्तों की डेल हुई है।