Placeholder canvas

यात्री का सवाल, भारत से कुवैत के लिए फ्लाइट शुरू हैं कि नहीं; जानिए Air India ने क्या दिया जवाब

कोरोना वायरस की वजह से भारत सरकार ने शेड्यूल अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है। जिसकी वजह से कई सारे खाड़ी देश के भारतीय प्रवासी और कामगार भारत में फंसे हुए हैं, हालांकि एयर बबल समझौते के तहत तमाम देशों से स्पेशल फ्लाइट आ और जा रही है।

जब यात्री ने किया कुवैत की फ्लाइट शुरू होने को लेकर एयर इंडिया से सवाल

वहीं इस बीच एक यात्री ने एयर इंडिया से ट्वीट कर सवाल किया है। यात्री ने एयर इंडिया ने सवाल किया है कि हाय सर, भारत से  कुवैत के लिए फ्लाइट खुली है या नहीं। इस सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि प्रिय महोदय, कुवैत के लिए उड़ानों के संबंध में सूचना मिलते ही हम आपको अपडेट कर देंगे। नवीनतम अपडेट के लिए कृपया हमारे ट्विटर और वेबसाइट पर नजर रखें।

वहीं इस जवाब का पर यात्री ने एक और सवाल किया है यात्री ने सवाल किया है कि सर कितना टाइम लग जाएगा भारत से कुवैत फ्लाइट चालू होने में। वहीं इस सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि प्रिय महोदय, अपडेट के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया हमारे ट्विटर हैंडल का अनुसरण करें। जैसे ही हमें उपयुक्त अधिकारियों से जानकारी मिलती है, उसे सूचित किया जाएगा।

गौरतलब है कि 1 अगस्त से कुवैत में प्रवासियों की एंट्री शुरू हो गई है, हालांकि वापसी के लिए कोरोना गाइडलाइन के तमाम नए नियम बनाए गए हैं। वहीं भारत से कुवैत लौटने के लिए फिलहाल अभी तक स्थिती साफ नहीं हो पाई है।

यात्री का सवाल, भारत से कुवैत के लिए फ्लाइट शुरू हैं कि नहीं; जानिए Air India ने क्या दिया जवाब

मंगलवार को कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अपर सचिव, डॉ. मुस्तफा रेडा ने अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य संबंध विभाग के निदेशक डॉ. रेहाब अल-वतियन के उपस्थिति में भारत के राजदूत एचई सिबी जॉर्ज और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल काके साथ बैठक करी।इस बैठक में कोरोना महामारी को रोकने के उपायों के कारण फंसे लोगों की वापसी प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई।

आपको बता दें, इस वक्त हजारों की तदाद में प्रवासी और कामगार फंसे हुए हैं। फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध की वजह से वे खाड़ी देश में वापस अपने काम पर लौट नहीं पा रहे हैं। यूएई, सऊदी अरब, कुवैत समेत ज्यादातर खाड़ी देशों ने भारत से आने वाली फ्लाइट पर रोक लगा रखी थी।  ऐसे में तमाम प्रवासी और कामगारों की मुश्किलें बढ़ गई है, लेकिन जैसे जैसे कोरोना की स्थिती में सुधार हो रहा है। कुछ देशों ने फ्लाइट प्रतिबंध में ढील दे रखी है।