Placeholder canvas

Air India फ्लाइट के जरिए दुबई से भारत पहुंचे यात्री को किया गया गिरफ्तार,सामने आयी ये बड़ी वजह

भारत के अमृतसर एअरपोर्ट के कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है और इस कारवाई के तहत कस्टम विभाग ने दुबई से अमृतसर आए एक यात्री के पास से 39 लाख रूपये का सोना जब्त किया है। फिलहाल यात्री को हिरासत में ले लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, कस्टम विभाग द्वारा पकड़ा गया सोना 822 ग्राम का है। जिस शख्स के पास से सोना जब्त किया गया है उसका नाम बलराज सिंह है और वो अमृतसर का निवासी है।

Air India फ्लाइट के जरिए दुबई से भारत पहुंचे यात्री को किया गया गिरफ्तार,सामने आयी ये बड़ी वजह

दरअसल कस्टम कमिश्नर राहुल को सूचना मिली थी कि 19 सितंबर की रात दुबई से आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट से एक यात्री सोने की तस्करी के मकसद से दुबई से अपने साथ सोना ला रहा है। एयर इंडिया की फ्लाइट ने शनिवार को मध्यरात्री करीब 1.30 बजे श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड किया। एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम अधिकारियों ने यात्रियों के सामान की जांच शुरू की। इस बीच ही अधिकारियों ने एक यात्री के चेहरे पर भ’य के संकेत पाए तो उसे हिरासत में ले लिया।

बलराज सिंह ने तस्करी करने के लिए सोने का पेस्ट बनाकर अपने प्राइवेट पार्ट में छुपा दिया था लेकिन अमृतसर एअरपोर्ट के कस्टम विभाग ने इस शख्स को एयरपोर्ट पर पकड़ लिया और अब उसके अन्य साथियों की भी जाँच की जा रही है।

आपको बता दें, भारत में एअरपोर्ट पर सोने की  तस्करी करने के अभी तक कई सारे मामले सामने आ चुके हैं और अभी कई लोगों को सोने की तस्करी करने के मामले में पकड़ा गया है।