Placeholder canvas

कुवैत के किंग शेख सबाह के इं’तेकाल पर 40 दिन तक होगा शोक, साथ ही आज से इतने दिन की छुट्टी की हुई घोषणा

कुवैत के राजा आमिर शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह का मंगलवार को नि’धन हो गया है। शेख सबा अल अहमद ने अमेरिका के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सां’स ली थी।

उनके नि’धन की खबर सामने आने बाद से अब पूरा कुवैत ही शो’क में डू’ब गया है। कुवैत के महामहिम एच एच शेख सबाह की मौ’त के बाद से कुवैत ने देश में 40 दिनों के आधिकारिक शोक की घोषणा की है। इसके साथ ही आज से देश में 3 दिन के लिए सरकारी डिपार्टमेंट की छुट्टी की भी घोषणा कर दी गई है।

कुवैत के किंग शेख सबाह के इं'तेकाल पर 40 दिन तक होगा शोक, साथ ही आज से इतने दिन की छुट्टी की हुई घोषणा

कुवैत के मंत्रिपरिषद ने मंगलवार के दिन सीफ पैलेस में कुवैत के शेख सबा खालिद अल – हमद अल सबा की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग के बाद ही ये बयान दिया गया है। कुवैत के राजा की इस अचानक मौ’त पर दुनिया की सभी बड़ी हस्तियों ने अपना दु’ख व्यक्त किया है। कुवैती लोगों कि तरफ से शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह की मृ’त्यु पर शो’क व्यक्त किया है।

वहीं इस दु’खद समय पर UAE के शासकों ने शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह की मृ’त्यु पर शो’क और सं’वेदना व्यक्त की है। UAE के वाइस प्रेजिडेंट और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और UAE के आर्मी फॉर्स के डिप्टी सुप्रीम कमांडर महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने ट्वीट करके कुवैत के राजा आमिर शेख सबा अल अहमद अल जाबेर अल सबाह की मौ’त पर दु’ख जताया है।

बता दें कि शेख सबा अल अहमद साल 2019 से ही काफी बी’मार थे। इस साल जुलाई के महीने में स’र्जरी के लिए उन्हें अमेरिकी एयरफोर्स के C-17 ग्लोबमास्टर के माध्यम से मिनेसोटा के मेयों क्लिनिक में एडमिट कर दिया गया था। जहां पर आज उन्होंने अपनी आखिरी सां’से ली।