Placeholder canvas

कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर ये एयरलाइंस दे रही हैं 1.3 करोड़ रूपए का मेडिकल खर्च

फेमस इंटरनेशनल एविएशन कंपनी एमिराट्स ने कोरोना वायरस के संकट भरे काल में अपने पैसेंजर्स का कॉन्फिडेंस बूस्ट करने के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। एमिराट्स ने घोषणा की है कि वो अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव पैसेंजर्स को कोरोना मेडिकल केयर और क्वारंटीन फैसिलिटी की खर्च उठाएगी।

ये फैसिलिटी एमिराट्स फ्लाइट के सभी क्लास में सवारी करने वाले पैसेजर्स के लिए उपलब्ध की होगी। दुबई की इस एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि वो 1. 50 लाख यूरो यानी भारतीय पैसे के हिसाब से करीब 1.3 करोड़ रुपए तक का मेडिकल खर्च और 100 यूरो हर दिन 8,691.10 का खर्च उठाएगी। क्वारंटीन खर्च 14 दिनों के लिए किया जाएगा।

कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने पर ये एयरलाइंस दे रही हैं 1.3 करोड़ रूपए का मेडिकल खर्च

एयरलाइन की ये सुविधा सिर्फ उन्ही पैसेंजर्स को मिल पाएगी, जिन्हें एमिराट्स फ्लाइट में ट्रेवल के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में पता चलता हैं। हाल ही में अपने इस ऑफर के बारे में एमिराट्स ने के नया बयान जारी किया है। अपने इस बयान में एमिराट्स ने कहा कि ये मेडिकल कवर तत्काल रूप से उन सभी पैसेंजर्स के लिए लागू हो रहा हैं, जो एमिराट्स फ्लाइट से ट्रेवल कर रहे हैं। 31 अक्टूबर 2020 तक के लिए ही ये मेडिकल कवर प्लान मिलेगा।

इस मेडिकल कवर के लिए वो पैसेंजर्स के यात्रा के बाद 31 दिन के अंदर कोरोना वायरस पॉजिटिव वाले पैसेंजर्स के लिए भी होगा। जिसका साफ मतलब ये है कि जो पैसेंजर्स एमिराट्स से ट्रेवल करने के बाद भी अगले 31 दिन के भीतर किसी बाकी जगहों पर जाते हैं, तो भी उन्हें इस कवर का लाभ मिल सकेगा।

अपने बयान में कहा गया है कि ‘ट्रैवल के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में मालूम लगने के बाद पैसेंजर्स को डेडिकेटेड हॉटलाइन के जरिए मदद और ये मेडिकल कवर प्लान के लिए कॉन्टेक्ट करना होगा। इसके साथ ही दूसरे देशों के लिए बॉडर खुलने के बाद कपंनी ने अपनी बुकिंग पॉलिसी में बदलाव करने का भी ऐलान किया है।’