Placeholder canvas

इन देशों ने बंद की भारत के लिए International Flight, अगर आपने करा लिया टिकट तो जानिए अब क्या होगा?

भारत में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के कारण कई देशों ने भारत के लिए फ्लाइट सेवाएं बैन कर कर दी है। वहीं अभी तक कनाडा, यूएई, सिंगापुर, ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, ओमान, हॉन्‍ग कॉन्‍ग, फ्रांस, अमेरिका और यूनाइटेड किंग्‍डम ने भारत से फ्लाइट सेवाओं को बैन कर दिया है। ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस बीच इस पोस्ट के जरिये हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि अगर अपने इन देशों के लिए टिकट बुक किया था तो अब क्‍या होगा।

जानकारी के अनुसार, कई देशों ने भारत से ट्रैवल बैन को एक ग्रेस पीरियड के साथ बैन किया है। वहीं अगर किसी पैसेंजर ने इस तारीख के बाद दुबई, अबूधाबी, शारजहां आदि के लिए फ्लाइट टिकट बुक किया है तो उन्‍हें एयरलाइन कंपनियों से संपर्क करना होगा।

इन देशों ने बंद की भारत के लिए International Flight, अगर आपने करा लिया टिकट तो जानिए अब क्या होगा?

इसी के साथ दुबई जाने के लिए भारत की इंडिगो, स्‍पाइसजेट, एअर इंडिया, एअर इंडिया एक्‍सप्रेस, एमिरेट्स, एतिहाद, फ्लाईदुबई, एयर अरबिया एयरलाइंस अपनी सर्विसेज देती हैं। कुछ एयरलाइंस का कहना है कि जिन पैसेंजर्स ने बैन की अवधि के लिए फ्लाइट टिकटों की बुकिंग पहले से करा रखी है, बैन हटने के बाद उनके टिकटों को रीशेड्यूल किया जाएगा।

वहीं इन देशों ने भारत से अपने यहां के लिए फ्लाइट सेवाओं पर बैन लगाया है। भारत में आने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसी के साथ कनाडा ने भारत और पाकिस्‍तान से 30 दिनों के लिए फ्लाइट सेवाएं रद्द कर दी हैं। इनमें कार्गो फ्लाइट्स शामिल नहीं है। दूसरी ओर, यूएस सीडीसी ने एक एडवाइजरी में कहा है कि पूरा वैक्‍सीन डोज लगवाने के बाद भी भारत में ट्रैवल करने से बचें।