Placeholder canvas

इस अरब देश ने tourist visas जारी करने का किया ऐलान, जानिए कब से शुरू होगी सेवा

New Delhi: कोरोना वायरस महामारी का असर पूरी दुनिया पर काफी बुरा पड़ा है। दुनिया के लगभग सभी देशों में कोरोना वायरस की वजह से आर्थिक व्यवस्था बहुत ही खराब हो गई है। ऐसे में अरब देशों की भी इकोनॉमी का हाल कोरोना वायरस की वजह से काफी मंदा हो गया है। यहां पर एयरलाइंस से लेकर देश के बाकी सभी इंडस्ट्रियल सेक्टर बंद पड़े हुए थे। लेकिन कोरोना से लड़ने की ताकत जुटाने के बाद अब अरब देशों में आर्थिक स्तिथि सुधारने के लिए फिर से काम को शुरू कर दिया गया है।

हाल ही में सोमवार के दिन ओमान देश की सरकार ने टूरिस्ट वीजा जारी करने की घोषणा की है। दरअसल ओमान की आर्थिक व्यवस्था जैविक संसाधनों के बाद सिर्फ टूरिज्म पर भी आशरित है, देश में आए इस इकोनॉमी क्राइसस के बाद ओमान में टूरिज्म को शुरू करना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है।

इस अरब देश ने tourist visas जारी करने का किया ऐलान, जानिए कब से शुरू होगी सेवा

बता दें कि सोमवार के दिन ओमान के सुप्रीम कोर्ट ने टूरिज्म वीजा जारी करने का फैसला लिया है। हाल ही में ओमान न्यूज एजेंसी यानी ONA की तरफ से ऑनलाइन जारी किए गए एक स्टेटमेंट अनुसार सुप्रीम कमेंटी ने टूरिस्ट वीजा जारी करने की इजाजत दी है। इसके साथ ही देश में आने वाले टूरिस्ट्स को सल्तनत में एंट्री करने की भी इजाजत दे दी है। वैसे ओमान में घूमने आने वाले सभी टूरिस्टो को देश में लागू किए गए सभी कोरोना वायरस बचाव के नियमों का पालन करना पड़ेगा।

ओमान सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार 6 से दिसंबर 2020 से टूरिस्ट वीजा जारी कर दिया जाएगा। इसका मतलब 6 दिसंबर 2020 से जो लोग ओमान घूमने लिए अपने वीजा का आवेदन दे सकते है। लेकिन ध्यान रहे कि ओमान देश में घूमने के लिए आने वाले टूरिस्टो के पास कोरोना टेस्टिंग रिपोर्ट और एक स्व घोषणा पत्र का होना अनिवार्य है।