Placeholder canvas

दुबई के क्राउन प्रिंस की कार में चिड़िया ने दिए अंडे, तो प्रिंस ने किया ऐसा काम…जानकर करने लगेंगे तारीफ

UAE के सबसे मंहगे शहर दुबई के राजकुमार और एग्जीक्यूटिव काउंसिल के प्रेजिडेंट शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपनी कार की विंडशील्ड पर एक चिड़िया के घोंसला बनने के बाद से अपनी इस Mercedes SUV कार का इस्तेमाल करने से मना कर दिया है। वहीं हाल ही में उन्होंने अपनी इस कार के एक वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। इस समय उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियों में एक चिड़िया अंडे में से अपनों को निकालते हुए दिखाई दे रही है। इसके अलावा वो चिड़िया मां अपने बच्चों की देख भाल करती हुई नजर आ रही है। चिड़िया और उनके जन्म लेने वाले बच्चों की इस प्यारी सी वीडियो को शेयर करते हुए शेख हमदान ने एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने लिखा – “कभी कभी लाइफ में छोटी- छोटी चीजे पर्याप्त से कई गुना ज्यादा होती है।” बता दें कि वायरल हो रहे इस वीडियों को 1 दिन के अंदर 1 मिलियन लोगों ने देख लिया है। आप इस वीडियो को शेख हमदान के आफिशियल इंस्टाग्रापर पर देख सकते हैं।

दुबई के क्राउन प्रिंस की कार में चिड़िया ने दिए अंडे, तो प्रिंस ने किया ऐसा काम...जानकर करने लगेंगे तारीफ

बता दें कि जब चिड़िया ने अपना घोसला शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की Mercedes SUV कार बनाया, तब उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता था। लेकिन जैसे उन्हें अपनी कार पर बने चिड़िया के घोसले के बारे में पता तो, उन्होंने उस कार को एक साइड में खड़ी करवा दिया।

ताकि ये चिड़िया बिना किसी परेशानी के शांति से वहां पर रह सके, और अपने बच्चों का पालन पोषण करे। बता दें कि पिछले ही हफ्ते ही क्राउन प्रिंस ने अपनी कार पर बने इस घोसले और चिड़िया का पहला वीडियो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था। उस समय उन्होंने बताया कि वो अपनी इस कार का यूज नहीं कर रहे है। वहीं अब जब उस चिड़िया ने अपने बच्चों को जन्म दे दिया है, तो उन्होंने अपनी ये खुशी सोशल मीडिया पर सभी के साथ मिलकर शेयर की है।