Placeholder canvas

दुबई में तीन पाकिस्तानी नकाबपोशों ने भारतीय नागरिक पर किया ह’मला किया, घर से नकदी समेत चुरा ले गए सामान

यूनाइटेड अरब अमीरात के शहर दुबई से हाल ही में नई खबर सामने आई है। बता दें कि दुबई में रहने वाले 33 साल के एक भारतीय प्रवासी पर मास्क पहने तीन पाकिस्तानी चो’रों ने ह’मला कर दिया और उसके बाद उसके घर से लैपटॉप , मोबाईल फोन और पैसों को चुरा लिया है। इस बात की जानकारी मीडिया ने दी है।

खाड़ी देशों का लीडिंग न्यूज पेपर गल्फ न्यूज ने इस खबर के बारे में बताते हुए कहा है कि रविवार को दुबई के फर्स्ट इंस्टांस कोर्ट में इस मामले की सुनाई की गई है।

कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान पीड़ित भारतीय प्रवासी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा कि तीन नाकाब पोश चोर अगस्त के महीने में बुर दुबई इलाके में स्थित मेरे घर में सेंधमारी कर घुस गए ओर वहां से कीमती सामान चुरा लिया। भारतीय नागरिक ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि उन पर ह’मला करने वाले चोरो ने उनके चेहरे को प्लास्टिक बैग से ढक रखा दिया, इसके ही उनके मुंह पर टेप चिपका दिया।

दुबई में तीन पाकिस्तानी नकाबपोशों ने भारतीय नागरिक पर किया ह'मला किया, घर से नकदी समेत चुरा ले गए सामान

पी’ड़ित भारतीय ने दुबई के फर्स्ट इंस्टांस कोर्ट में इस सुनवाई के दौरान कहा कि – “चोर लोगों ने अपने चेहरे को माक्स से ढक रखा था। वो तीन लोग थे,जिसमें एक चोर ने उनका मुंह बंद कर दिया था, वहीं दूसरे चोर ने उन पर किसी ह’थियार के पिछले हिस्से पर ह’मला किया था। हालांकि ज’ख्मी हा’लत में भी सामना किया, लेकिन उन चो’रो ने उन्हें काफी मज’बूती से जकड़ लिया था। वैसे इन सब के दौरान भारतीय ने एक चोर का मास्क खींचा, जिसके बाद उन तीनों में से एक चोर का चेहरा भारतीय ने देख लिया।”

पी’ड़ित ने कहा आगे कहा कि “मैंने किसी तरह से बस प्लास्टिक बैग और मेरे मुंह पर लगे टेप को हटाने में कामयाब रहा। जिसके बाद मैं फिर कमरे से बाहर आया। मेरे साथ रह रहे बाकी साथी के पास गया और हम लोगों ने उन हम’लावरों का काफी हद तक पीछा करने कोशिश की। ” खबर में बताया गया हैं कि दुबई पुलिस ने इन पाकिस्तानी चोरों के खिलाफ डकैती और अ’टैक करने का आरोप लगाया है। वहीं कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई अब 9 दिसंबर को रखी है।