Placeholder canvas

अरब में एक ही परिवार के तीन लोगों की डू’बने से गई जा’न, बच्चे को बचाते हुए डू’बे माता-पिता

हाल ही में सऊदी अरब से एक बहुत ही द’र्दना’क और दु:ख’द खबर सामने आई है। बता दें कि सऊदी के मक्का के पश्चिमी क्षेत्र रेयांह में एक बच्चे को डू’बने से बचाने के प्रयास में माता – पिता की भी डूब’ कर मौ’त की घटना सामने आयी है। इसको लेकर सऊदी न्यूज पेपर ओकाज ने जानकारी दी है।

बताया जा रहा है कि रेत के टीले में छुपे एक गड्डे में बारिश का पानी भर जाने की वजह से ये दु’र्घट’ना हुई है। वहीं लोकल मीडिया की बात करें तो उन्होंने बताया कि रविवार को सऊदी अबर के एक नागरिक सुरक्षा टीमों नें बच्चों के माता – पिता की ला’श को बारिश के पानी से भरे रेतीले गड्डे से डूंढने के बाद बच्चे की डे’ड बॉ’डी को बराम’द किया है। सऊदी के मक्का से जुड़ा ये हा’दसा शुक्रवार को हुई थी।

अरब में एक ही परिवार के तीन लोगों की डू'बने से गई जा'न, बच्चे को बचाते हुए डू'बे माता-पिता

जब बच्चा रेत के गड्डे के पास खेल रहा था तभी अचानक वो बच्चा गड्डे में जा कर गि’र गया । वहीं बच्चा जब गि’र कर डू’बने लगा तो उसके पिता ने अपने बेटे को बचाने की कोशिश की, जिसमें वो असफल रहे। वहीं पिता के बाद बच्चे की मां भी उसे बचाने गई लेकिन वो अपने डू’बते बच्चे को बचा नहीं पाई, और मां और पिता दोनों की बच्चे को बचाने की कोशिश में खुद भी उस गड्डे में जा गिरे। आस पास के लोगों ने आदमी और उसकी पत्नी की डे’ड बॉ’डी को बरामद करवाने में कामयाबी हासिल की। जिसके बाद दोनों के बच्चे की लाश को नागरिक सुरक्षा की टीमों ने बाहर निकाल दिया है।

जिस रेत के गड्डे में गिर कर ये हा’दसा हुआ वो गड्डा किसी कम्पनी की तरफ से वहां से रेत ले जाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। जिसके बाद उस गड्डे को वैसा ही खुला छोड़ दिया गया है। कम्पनी ने रेत निकालने के बाद उस गड्डे को बंद नहीं किया जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया। वहीं मक्का के गवर्नर प्रिंस खालिद अल फैसल ने परिवार के प्रति सं’वेदना व्यक्त की है।