Placeholder canvas

दुबई मेट्रो के टाइमिंग में आज से हुआ बदलाव; अब सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक कर सकते हैं सफर

New Delhi:दुबई में मेट्रो का समय बुधवार यानि 27 मई से बदल चुका है। इस बात की घोषणा रोड एंड ट्रासंपोर्ट अथॉरिटी यानी RTA ने की है। मंगलवार को RTA ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने ये ऐलान करते हुए लिखा कि Dubai Metro यूजर्स को सूचित किया जाता हैं कि आज. 27 मई से प्रभावी मेट्रो ऑपरेशन का समय शनिवार से गुरुवार तक सुबह 7 बजे से लेकर रात 12 बजे तक रहेगा। इसके अलावा शुक्रवार को सुबह 10 बजे से लेकर रात 12 बजे तक के दुबई मेट्रो की सेवा उपलब्ध रहेगी। ये बदलाव तब तक रहेगा जब तक कि कोई नया नोटिस नहीं आ जाता।

RTA ने ये घोषणा कोरोना वायरस महामारी और Sterilisation Programme के कारण किया है। Sterilisation Programme (कीटाणुशोधन कार्यक्रम) वजह से निश्चित समय के दौरान लोगों की आवाजाही को लिमिटेड करने के कारण मैट्रों सर्विस की टाइमिंग में कई बदलाव किए है। दुबई के रोड एंड ट्रासंपोर्ट अथॉरिटी ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे मेट्रो, ट्राम, बसों और समुद्री परिवहन की सर्विस टाइम को संशोधित किया है।

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच दुबई में लॅाकडाउन में काफी हद तक ढील आज से दी जा रही है। अब दुबई में सारे कारोबार 6 बजे से रात 11 बजे तक बिना रोक-टोक के खुले रहेंगे। इसके अलावा दुबई के सभी नागरिक 6 बजे से रात 11 बजे तक घूम सकते हैं। वहीं social distancing और निरंतर sanetistaion के साथ सिनेमा हॉल, इनडोर जिम खुले रहेंगे।

इसके साथ ही खुदरा दुकानें और थोक भंडार सब खुलेंगे, जो संयुक्त अरब अमीरात वापस जाना चाहते हैं उनके लिए दुबई एअरपोर्ट खुला रहेगा। इसके साथ ही क्लिनिक, स्वास्थ्य केंद्र खुले रहेंगे साथ ही यहां पर दो से ढाई घंटे की सर्जरी की अनुमति होगी। वहीं शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान बुधवार से खुल जायेंगे।

मालूम हो कि इस वक्त यूएई, भारत समेत दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना के कहर से परेशान है। इसके साथ ही लॅाकडाउन की वजह से कई देशों के आर्थिक स्तर पर भी नुकसान देखने को मिल रहा है।