कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए आज अबू धाबी के इस क्षेत्र में शुरू होगा सेनेटाइजेशन अभियान

New Delhi: कोरोना वायरस के खिलाफ अपनी लड़ाई दुनिया का हर देश लड़ रहा है। वहीं कुछ देशो कोरोना पर काफी हद नियंत्रण हासिल कर लिया है। वैसे दुनिया के सभी देश कोरोना वायरस को अपने यहां फैलने से रोकने के लिए दिन रात नए नए अभियान, योजनाए और प्लानिंग के साथ एतिहात के कई कदम उठा रहे है। कोरोना के खिलाफ ऐसा ही एक कदम UAE के अमीर शहरों में से एक अबु धाबी ने भी उठाया है।

बता दें कि अबु धाबी ने अपने शहर में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए जगह सावधानी बरते हुए लोगों के बीट कोविड-19 के टेस्टिंग की संख्या बढ़ा दी है। इसके साथ सरकार शहर की साफ – सफाई का पूरा ध्यान रख रही है।

कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए आज अबू धाबी के इस क्षेत्र में शुरू होगा सेनेटाइजेशन अभियान

अबु धाबी के कई शहरों में DoH के द्वारा चलाए गए टेस्टिंग और सेनेटाइजेशन अभियान के पहले चरण की सफलता के बाद अब DoH ने अपने इस सक्सेसफुल अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत तैयारी कर ली है। अपने अभियान के दूसरे चरण में DoH अबु धाबी के मुसाफा एरिया में ये स्वच्छता कार्यक्रम और कोरोना वायरस के टेस्टिंग का शनिवार यानि आज रात से शुरु करेंगे। अबु धाबी की न्यूज मीडिया ने शुक्रवार को देर रात में ट्वीट कर इस बात की पूरी जानकारी दी। बता दें कि शहर में DoH अपना ये टेस्टिंग और सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम रिलेवेंट संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लेकिन इस पूरे अभियान को DoH द्वारा ही संचालित किया जाएगा।

बताया जा रहा हैं कि अभियान के दूसरे चरण को भी पहले चरण की तरह ही पूरा किया जाएगा। अभियान के पहले चरण में टीम ने मुसाफा में 4 ब्लॉक शामिल किए थे। जहां ब्लॉक के रहने वालों ने टेस्टिंग और सेनेटाइजेशन करने आए टीमों का पूरे दिल के साथ स्वागत किया था। जिसके कारण एरिया में अभियान की टीम को काम करने में बहुत सहजता मिली थी। इसके अलावा लक्षित ब्लॉक में रहने वाले लोगों से अपील की गई हैं कि वो लोग एरिया में टेस्टिंग और सेनेटाइजेशन करने आई टीमों पूरा साथ दें।