Placeholder canvas

Kuwait में आज रात बदलेगा मौसम का मिजाज, इन क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश

कुवैत देश में आज की रात मौसम का मिजाज काफी बदला हुआ दिखाई देगा। उम्मीद की जा रही है कि शनिवार की रात यानी आज कुवैत में भारी बारिश हो सकती है। इस बात की जानकारी खुद कुवैत के मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि कुवैत के दक्षिण – पूर्वी और उत्तर- पश्चिम के हिस्से में तेज हवाए 22 से लेकर 60 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। वहीं आज के दिन कुवैत में तापमान भी 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

इसके साथ ही कुवैत के मौसम विभाग ने ये भी बताया है कि बादल और धुल भरी तेज हवाओं की वजह से भारी बारिश भी हो सकती है। जिससे पूरे कुवैत देश में सर्दी के मौसम की ठंडक और बढ़ जाएगी। तेज चलने वाली हवा कभी कभी तेज आंधी भी बन सकती है। लेकिन देश के अंदर रात में मौसम के अनुकूल रहने की आशा है।

Kuwait में आज रात बदलेगा मौसम का मिजाज, इन क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि रात में भी आशिंक रूप से बादल छाए हुए रहेंगे। वहीं कुवैत के दक्षिण – पूर्वी और उत्तर- पश्चिम में रात के समय में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है। कहा जा रहा हैं कि कुवैत में इस बारिश के बाद ठंड का मौसम अब बहुत ही जल्द आ जाएंगा।

इसके साथ ही कुवैत विभाग ने ये जानकारी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में देश के अंदर सुबह और शाम के वक्त तापमान काफी कम रहने वाला है। जिसकी वजह से मौसम में नमी बनी रहेगी और लोगों को ठंड के मौसम का एहसास होने लगेगा। कुवैत के मौसम विभाग के साइंसटिस्ट इस्सा रमादान के बताए अनुसार रेगिस्तानी एरिया में तापमान 12 सेलेकर 11 डिग्री तक तापमान गिर सकता है, वहीं शहरी इलाकों में तापमान 17 डिग्री तक कम हो सकता है।