Placeholder canvas

दिल्ली से कनाडा का किराया 3 लाख तो UAE के लिए लग रहा 36 हजार तक दाम, जानिए क्यों महंगा हुआ हवाई सफर

कोरोना वायरस की वजह से कई देशों ने भारत पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं जिसके बाद यात्रा प्रतिबंध में ढील दी गयी है। वहीं इस बीच खबर है कि भारत से कनाडा की यात्रा करना बहुत महंगा हो गया है।

जानकरी के अनुसार, भारत से कनाडा के लिए जो डायरेक्ट फ्लाइट सेवा संचालित की जाती थी उसे अब बंद कर दिया गया है और इसी वजह से कनाडा जाने का खर्च 5 गुना बढ़ गया है और ये खर्च तीन लाख रुपये है। 3 लाख के कनाडा जाने की यात्रा में एक तरफ का टिकट, फूड और क्वारंटीन पीरियड के दौरान अकोमोडेशन आदि शामिल है। इसके साथ ही इस खर्च में आरटी पीसीआर टेस्ट भी शामिल है। सामान्य दिनों में भारत से कनाडा जाने का खर्च ₹60,000 होता था। लेकिन  क्वारंटीन पीरियड के दौरान अकोमोडेशन आदि की वजह से सफर महंगा हो गया है।

दिल्ली से कनाडा का किराया 3 लाख तो UAE के लिए लग रहा 36 हजार तक दाम, जानिए क्यों महंगा हुआ हवाई सफर

भारत से कनाडा जाने वाले को कनाडा पहुंचने के लिए दूसरे देश होकर यात्रा करनी पड़ेगी। कनाडा ने भारत से डायरेक्ट फ्लाइट पर 21 सितंबर 2021 तक के लिए बैन लगा दिया है। जिसके बाद कनाडा जाने वाले लोगों को कतर, मेक्सिको, मालदीव, सरबिया, यूक्रेन, इथोपिया की आदि होकर कनाडा की यात्रा करनी होगी। वहीं दौरान एयरपोर्ट पर क्वारंटीन की अवधि पूरी करनी होगी और साथ में आरटी पीसीआर टेस्ट के जरिए कोरोनावायरस निगेटिव होने का सबूत देना पड़ेगा।

वहीं बेंगलुरु के सुजीत कुमार ने दोहा में बुधवार को 3 दिन का क्वारंटाइन पूरा किया। उन्हें क्वारंटीन की अवधि में रहने के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़े। उन्हें कनाडा जाने में अभी 7 दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है। कुमार ने कहा, “कनाडा में भारत के आरटी-पीसीआर टेस्ट स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। इस वजह से अब कनाडा जाने वाले लोगों को अपने खर्च पर किसी दूसरे देश में क्वारंटीन की अवधि बिताने और आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने के बाद यात्रा करनी होती है।”

UAE जाने के लिए भी देना पड़ रहा ज्यादा किराया

दिल्ली से कनाडा का किराया 3 लाख तो UAE के लिए लग रहा 36 हजार तक दाम, जानिए क्यों महंगा हुआ हवाई सफर

वहीं नई दिल्ली से दुबई के लिए टिकट के दाम करीब 20 हजार से 30 हजार रुपये के बीच पहुंच चुके हैं। वहीं मुंबई-दुबई के बीच टिकट के दाम 36 हजार रुपये से अधिक हो चुके हैं। कोच्चि से यूएई की यात्रा का खर्च 22 हजार रुपये से अधिक है और ये सब कोरोना वायरस के कारण हुआ है।

नमस्ते ट्रैवल एंड टूरिज्म के एक प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि यात्रियों के ट्रैफिक को सामान्य होने और किराया 8-12 हजार के स्तर पर वापस आने में अभी 15-20 दिन और लग सकते हैं।

ब्रिटेन का भी बढ़ा किराया

नई दिल्ली से लंदन तक का एक तरफ का हवाई किराया 4 लाख रुपये के करीब पहुंच चुका है। सीनियर आईएएस ऑफिसर संजीव गुप्ता  ने शनिवार को इसके बारे में एक ट्वीट किया और बताया कि 26 अगस्त की तारीख पर दिल्ली से लंदन जाने का एक तरफा किराया 3.95 लाख रुपये हो गया है। यह फर्स्ट क्लास का किराया नहीं है, बल्कि ब्रिटिश एयरवेज के इकनॉमी क्लास का किराया है।